अमेठी: जनपद में वॉर्ड ब्वाय की दबंगई का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में वॉर्ड ब्वाय चिकित्सक से गाली गलौज करने व उसकी पिटाई करते दिखाई दे रहा है. वार्ड ब्वाय शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. वहीं, डॉक्टर की तहरीर पर वॉर्ड ब्वाय के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र जामों में कार्यरत डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि वह कक्ष संख्या एक ओपीडी में बैठकर मरीज देख रहे थे. तभी करीब 11:30 बजे नशे में धुत वॉर्ड ब्वाय आशुतोष कुमार सिंह उनके कक्ष में घुस आए. उन्हें गालियां देने लगे. विरोध करने पर वॉर्ड ब्वाय ने उनसे मारपीट शुरु कर दी. इससे पहले भी वह नशे में धुत होकर अभद्रता करता रहा है.
यह भी पढ़ें- माइक्रोवेव थ्योरी एंड टेक्निक्स में विश्व की शीर्ष 6 सोसाइटी में शामिल IIT BHU को मिलेगा पुरस्कार
वहीं, डॉक्टर ने आगे कहा कि हमेशा उन्होंने उसकी बात को नजरअंदाज किया. आज उसके द्वारा किए गए बरताव से वह काफी आहत हैं. वह ऐसे ही नशा करके स्वास्थ केंद्र आएगा तो स्वास्थ केंद्र पर मरीज भी आने से कतराने लगेंगे. फिलहाल वॉर्ड ब्वाय के खिलाफ थाने में तहरीर दें दी है. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप