अमेठी: कांग्रेस के गढ़ रहे अमेठी में पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी कौहार स्थित सम्राट मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन जुटाएंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वैदिक मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन भी हो गया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
गौरीगंज मुख्यालय से 6 किमी दूर रामगंज कोहार स्थित सम्राट मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने रैली स्थल का जायजा लिया. विधानसभा चुनाव में अमेठी जिले में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी. इस रैली में अमेठी के सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाने पहुंच गए हैं.
इसके पूर्व आम चुनाव में तीन वर्ष पूर्व इसी स्थल पर पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया था. तीन वर्ष बाद 24 फरवरी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी में होंगे. यहां से पीएम मोदी अमेठी और सुल्तानपुर के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जन समर्थन जुटाएंगे. रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अतिरिक्त कई बड़े नेताओं के शामिल होने की सूचना है. जिला प्रवक्ता चंद्र मौली सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. 24 फरवरी को लगभग 11 बजे प्रधानमंत्री रैली स्थल पर पहुंचेंगे.
अमेठी में कांग्रेस का अतीत बहुत ही गौरवशाली रहा है. फिलहाल समय के साथ कांग्रेस धीरे-धीरे कमजोर होती गई. इस समय अमेठी में कांग्रेस के पास न तो एक भी विधायक है और न ही सांसद. 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने राहुल गांधी का किला भेदने के लिए स्मृति ईरानी को राहुल के सामने उतारा था, लेकिन स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा था. स्मृति ईरानी चुनाव हारने के बाद भी अमेठी से वापस नहीं गईं.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का रहा है सपा का इतिहास: सीएम योगी
2017 के विधानसभा चुनाव में स्मृति ईरानी की मेहनत रंग लाई. इस चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया. 4 विधानसभा क्षेत्र वाले अमेठी जिले में 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को सफलता मिली. 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान में आ गईं. 2019 के चुनाव में राहुल गांधी भी चुनाव हार गए. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की नजर अमेठी पर गढ़ गई है.
विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए अभी तक बीजेपी की तरफ से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 जनसभाएं कर चुके हैं. वहीं, बीजेपी के कद्दावर नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा कर चुके हैं. अब पीएम मोदी खुद अमेठी पहुंच रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप