अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अन्ना पशुओं से किसान परेशान हैं. परेशान किसानों ने सभी पशुओं को प्राइमरी स्कूल में ले जाकर बंद कर दिया. हद तो तब हो गई जब इस कारण से स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी.
क्या है पूरा मामला
- मामला ब्लाक संग्रामपुर के खौपुर बुजुर्ग प्राइमरी स्कूल का है.
- यहां ग्रामीण आवारा पशुओं की समस्या से परेशान थे.
- स्कूल के छात्र ने बताया कि मेरे विद्यालय में जानवर आ गए हैं, इसलिए छुट्टी कर दी गई है.
- वहीं टीचरों ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है.
- अपनी परेशानी और प्रशासन की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने आवारा पशुओं को गांव के ही प्राथमिक स्कूल में ले जाकर बंद कर दिया है.
- ग्रामीणों का कहना है कि ये जानवर बड़े पैमाने पर उनकी फसलों का नुकसान कर चुके हैं.
प्रधानाध्यापक के माध्यम से रिपोर्ट लेकर तहसील में एसडीएम और बीडीओ को अवगत कराया गया है. निश्चित रूप से सीडीओ और जिलाधिकारी के माध्यम से उचित कार्रवाई की जाएगी.
-विनोद मिश्र, बेसिक शिक्षा अधिकारी