अमेठी: 2019 में भगवामय हुई अमेठी में ढ़ाई साल बाद राहुल-राहुल की गूंज है. इस आवाज को सुनकर जगदीशपुर के रामलीला ग्राउंड पर राहुल गांधी बेहद ही खुश नजर हुए. उन्होंने अमेठी के लोगों से यहां कह डाला कि आप लोगों ने मुझे राजनीति सिखाई और मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देता हूं. उधर गांधी-नेहरु परिवार के किले को भेदने वाली केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी को गांधी परिवार का अपने क्षेत्र में अभिनंदन खल रहा था वो तलाश में बैठी थीं और जैसे ही राहुल गांधी के खिलाफ उन्हें 25 सेकेंड का एक वीडियो हाथ लगा. फौरन उस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर राजनैतिक भड़ास निकाल ली.
राहुल गांधी के अमेठी दौरे के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. जनसभा करके राहुल और प्रियंका गांधी अमेठी से रायबरेली रवाना ही हुए थे कि उधर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोल दिया.
-
बस पर पैदल यात्रा करने वाले सज्जन को शायद मीडिया ने आग्रह किया है थोड़ा असलियत में पैदल चल लें ...
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनसे अनुरोध है चलते चलते ... ये भाई छत्तीसगढ़ से आएँ है अमेठी, मिलने की कृपा करें। pic.twitter.com/vqeix8bUqT
">बस पर पैदल यात्रा करने वाले सज्जन को शायद मीडिया ने आग्रह किया है थोड़ा असलियत में पैदल चल लें ...
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 18, 2021
उनसे अनुरोध है चलते चलते ... ये भाई छत्तीसगढ़ से आएँ है अमेठी, मिलने की कृपा करें। pic.twitter.com/vqeix8bUqTबस पर पैदल यात्रा करने वाले सज्जन को शायद मीडिया ने आग्रह किया है थोड़ा असलियत में पैदल चल लें ...
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 18, 2021
उनसे अनुरोध है चलते चलते ... ये भाई छत्तीसगढ़ से आएँ है अमेठी, मिलने की कृपा करें। pic.twitter.com/vqeix8bUqT
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बस पर पैदल यात्रा करने वाले सज्जन को शायद मीडिया ने आग्रह किया है थोड़ा असलियत में पैदल चल लें ... उनसे अनुरोध है चलते चलते... ये भाई छत्तीसगढ़ से आएं है अमेठी, इनसे मिलने की कृपा करें.
दरअसल, स्मृति ईरानी द्वारा ट्वीट किए वीडियो में दिख रहे सज्जन अपना नाम 'वीर कमल सहाय बता रहे हैं. वह स्वयं को छत्तीसगढ़ प्रदेश का निवासी बता रहे हैं. उन्होंने बताया है कि वे अमेठी राहुल गांधी से मिलने आए हैं. फिलहाल अभी मुलाकात नहीं हुई. इसके पहले भी चार बार दिल्ली मिलने पहुंचे थे. जहां 15 दिन रुकने के बाद भी उनकी मुलाकात राहुल गांधी से नहीं हुई. उन्हें कहा गया जाओ बुलाएंगे-जाओ बुलाएंगे, लेकिन नहीं बुलाया गया.य
इसे भी पढे़ं- राहुल गांधी को 29 महीने बाद आई अमेठी की याद, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे