ETV Bharat / state

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 151 आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में 151 आंगनबाड़ी केंद्रों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इन आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य पोषाहार तो मिलेगा ही, साथ ही उनके बच्चों के शिक्षा स्तर में भी सुधार आएगा.

etv bharat
स्मृति ईरानी.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 5:54 AM IST

अमेठी: सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक और तोहफा देते हुये 151 आंगनबाड़ी केंद्रों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से अमेठी में स्वास्थ्य व पोषण मानकों और प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के स्तर मे काफी सुधार होगा. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सखी ऐप का भी शुभारंभ किया गया है.

बता दें कि 151 आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य पोषाहार तो मिलेगा ही, साथ ही उनके बच्चों के शिक्षा स्तर में भी सुधार आएगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लगभग 2,250 प्रतिभागियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गनबाड़ी कार्यकत्रियों का हाल जाना. वहीं जिला प्रशासन को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया. इस दौरान दोनों कार्यक्रमों में कराए गए कार्यों से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाई गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण मानकों व प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है. आगामी एक वर्ष में 500 और आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जाए.

ये भी पढ़ें: अमेठी में मां-बेटी के आत्मदाह के मामले में राजनीति शुरू, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सांसद के सहयोग से आज हम लोगों ने 151 उत्कर्ष आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किए हैं. इसमें पेन्टिंग, वाल पेपर, पीने के पानी सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं की गई हैं. साथ ही ऐसे 500 अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने का भी लक्ष्य दिया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

अमेठी: सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक और तोहफा देते हुये 151 आंगनबाड़ी केंद्रों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है. इन आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से अमेठी में स्वास्थ्य व पोषण मानकों और प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के स्तर मे काफी सुधार होगा. वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए सखी ऐप का भी शुभारंभ किया गया है.

बता दें कि 151 आंगनबाड़ी केन्द्रों से गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ्य पोषाहार तो मिलेगा ही, साथ ही उनके बच्चों के शिक्षा स्तर में भी सुधार आएगा. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लगभग 2,250 प्रतिभागियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गनबाड़ी कार्यकत्रियों का हाल जाना. वहीं जिला प्रशासन को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया. इस दौरान दोनों कार्यक्रमों में कराए गए कार्यों से संबंधित वीडियो क्लिप भी दिखाई गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होने से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण मानकों व प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्र बनाने हेतु किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है. आगामी एक वर्ष में 500 और आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जाए.

ये भी पढ़ें: अमेठी में मां-बेटी के आत्मदाह के मामले में राजनीति शुरू, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सांसद के सहयोग से आज हम लोगों ने 151 उत्कर्ष आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित किए हैं. इसमें पेन्टिंग, वाल पेपर, पीने के पानी सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं की गई हैं. साथ ही ऐसे 500 अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने का भी लक्ष्य दिया है, जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.