ETV Bharat / state

मौनी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद के निर्णय को बताया ऐतिहासिक कदम, बोले- संत समाज संगठन के साथ - अभय चैतन्य मौनी महाराज

सगरा आश्रम पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जो कदम उठाया है वे उसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों संगठनों का कार्य सराहनीय है.

मौनी महाराज
मौनी महाराज
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:24 AM IST

अमेठी: सगरा आश्रम पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद खत्म करने के लिए विश्व हिंदू परिषद का निर्णय ऐतिहासिक और सराहनीय है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के सिर को कत्लेआम करने की बात कहने वाले और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले बयानों से भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के निर्णय का संत समाज समर्थन करता है।

आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें वे लोग जिनको आतंकवादियों द्वारा धमकी दी जाती है तत्काल इस नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते उनका सहयोग किया जाए. साथ ही संगठनों ने यह भी कहा है कि ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दें. स्वामी मौनी महराज ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद को ऐसे ही ऐतिहासिक कार्य करने चाहिए. उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि आगे भी विश्व हिंदू परिषद आतंकवाद के खिलाफ इसी तरीके से खड़ा रहेगा.

मौनी महाराज का बयान

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को फोन पर जुबान काटने और जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था. इसके बाद से उनको मारने की धमकियां मिलने लगीं. यहीं नहीं उनका समर्थन करने वाले लोगों को भी निशाना बनाया गया. नूपुर शर्मा के समर्थन में सोसल मीडिया पर पोस्ट डालने पर महाराष्ट्र और उदयपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अमेठी: सगरा आश्रम पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकवाद खत्म करने के लिए विश्व हिंदू परिषद का निर्णय ऐतिहासिक और सराहनीय है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के सिर को कत्लेआम करने की बात कहने वाले और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले बयानों से भय का माहौल है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के निर्णय का संत समाज समर्थन करता है।

आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें वे लोग जिनको आतंकवादियों द्वारा धमकी दी जाती है तत्काल इस नंबर पर सूचना दें, ताकि समय रहते उनका सहयोग किया जाए. साथ ही संगठनों ने यह भी कहा है कि ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दें. स्वामी मौनी महराज ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद को ऐसे ही ऐतिहासिक कार्य करने चाहिए. उन्होंने कहा कि वे आशा करते हैं कि आगे भी विश्व हिंदू परिषद आतंकवाद के खिलाफ इसी तरीके से खड़ा रहेगा.

मौनी महाराज का बयान

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित को फोन पर जुबान काटने और जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट

पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया था. इसके बाद से उनको मारने की धमकियां मिलने लगीं. यहीं नहीं उनका समर्थन करने वाले लोगों को भी निशाना बनाया गया. नूपुर शर्मा के समर्थन में सोसल मीडिया पर पोस्ट डालने पर महाराष्ट्र और उदयपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.