अमेठी: कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आ रही हैं. प्रियंका, राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए यहां आ रही हैं. इससे पहले भी प्रियंका राहुल के साथ कई चुनावी रैलियां कर चुकी हैं. प्रियका यहां बुधवार को रोड शो भी करेंगी.
- दौरे के पहले दिन प्रियंका गांधी 11 बजे सिंहपुर ब्लॉक में हेलीकॉप्टर से आएंगी.
- वहीं सिंहपुर ब्लॉक, इन्हौना, बाजार शुकुल, हलियापुर, मुसाफिरखाना में चुनावी प्रचार करेंगी.
- रात्रि विश्राम के लिए रायबरेली स्थित भुएमऊ गेस्ट हाउस चली जायेंगी.
- प्रियंका भुएमऊ गेस्ट हाउस से चलकर सलोन-छतोह-गौरीगंज के रास्ते कल अमेठी में रोड शो करेंगी.
- यह रोड शो लगभग दो किलोमीटर का होगा.
- रोड शो का आयोजन कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग द्वारा किया जा रहा है.
शाम पांच बजे अमेठी कस्बे के देवीपाटन मंदिर के शुरू होकर गौरीगंज स्थित कार्यालय पर यह रोड शो समाप्त हो जाएगा. अमेठी संसदीय क्षेत्र में ओबीसी मतदाताओं की संख्या करीब दस लाख है. रोड शो को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. रोड शो के बाद प्रियंका गांधी रायबरेली स्तिथ भुएमऊ गेस्ट हाउस चली जायेंगी.