अमेठीः जिले में लॉ एंडऑर्डर ध्वस्त हो गया है. जिला मुख्यालय पर डीएम बंगले और एसपी कार्यालय के बीच की बिल्डिंग में मां और बेटे का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिस इमारत में दोनों के शव मिले उसमें ऊपर एलआईयू का दफ्तर है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एसपी ऑफिस के पास वार्ड नं 22 निवासी सुशीला त्रिपाठी (65) पत्नी स्वर्गीय मुकुद नारायण त्रिपाठी व बेटे राजीव उर्फ राजू तिवारी (28) के संदिग्ध अवस्था में बंद कमरे में शव मिले. एसपी ऑफिस की सटी दीवार के मकान में दोनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया.
ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस और स्थानीय लोग पहुंच गए. स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा
एसपी दिनेश सिंह का कहना है कि इसी घर में ऊपर एलआईयू का ऑफिस है. नीचे आज दिन भर जब कमरा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा तो लाशें जमीन पर पड़ी थी. तीन डॉक्टरों का पैनल जांच कर रहा है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप