ETV Bharat / state

वेतन नहीं मिलने से मीटर रीडरों की फीकी हुई दीपावली - मीटर रीडरों ने मंत्री सुरेश पासी को दिया ज्ञापन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के मीटर रीडरों को दीपावली पर वेतन नहीं मिला है. मीटर रीडर का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य मंत्री सुरेश पासी से मिलकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है.

मीटर रीडरों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.
मीटर रीडरों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 8:09 PM IST

अमेठीः दीपावली पर जहां सरकार और निजी कंपनियां कर्मचारियों को बोनस और एडवांस वेतन दे रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में विद्युत विभाग के मीटर रीडरों को वेतन न मिलने उनकी दीपावली फीकी हो गई है. लगातार दो माह का वेतन न मिलने से मीटर रीडरों का धैर्य टूट गया है. मीटर रीडर का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को राज्य मंत्री सुरेश पासी को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है.

मीटर रीडरों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.

गौरतलब है कि अमेठी में मीटर रीडिंग करने के लिए चार सौ मीटर रीडर की तैनाती आउट सोर्सिंग के तहत की गई है. इन मीटर रीडरों को लगातार दो महीने से वेतन कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है. जिसे लेकर मीटर रीडिंग का काम करने वाले कर्मचारी विगत दिनों धरना प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता से वेतन दिलाए जाने की मांग की थी. इसके बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर बुधवार को मीटर रीडिंग का कार्य करने वाले संविदा कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य मंत्री सुरेश पासी को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने की.

इसे भी पढ़ें-इस बार भी यहां अंधेरे में ग्रामीण मनाएंगे दिवाली, आजादी के 75 साल बाद भी नहीं पहुंच सकी बिजली

मीटर रीडर अंकित यादव ने बताया कि इसके पूर्व शिवम इंटर प्राइजेज में आउट सोर्सिंग के तहत कार्य पर रखे गए थे. अनुबंध पूरा होने पर कंपनी हम लोगों का चार माह का वेतन लेकर चली गई. विभाग से कई बार शिकायत किया, बावजूद इसके अभी तक बकाया वेतन नहीं मिला. अब कार्बेट इंटर प्राइजेज का अनुबंध अक्टूबर में समाप्त हो गया है. कंपनी दो माह का वेतन नहीं दे रही है. अंकित यादव का कहना है कि वेतन न मिलने हम लोगों का दीपावली पर्व फीका हो गया है.

अमेठीः दीपावली पर जहां सरकार और निजी कंपनियां कर्मचारियों को बोनस और एडवांस वेतन दे रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में विद्युत विभाग के मीटर रीडरों को वेतन न मिलने उनकी दीपावली फीकी हो गई है. लगातार दो माह का वेतन न मिलने से मीटर रीडरों का धैर्य टूट गया है. मीटर रीडर का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को राज्य मंत्री सुरेश पासी को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है.

मीटर रीडरों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन.

गौरतलब है कि अमेठी में मीटर रीडिंग करने के लिए चार सौ मीटर रीडर की तैनाती आउट सोर्सिंग के तहत की गई है. इन मीटर रीडरों को लगातार दो महीने से वेतन कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है. जिसे लेकर मीटर रीडिंग का काम करने वाले कर्मचारी विगत दिनों धरना प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता से वेतन दिलाए जाने की मांग की थी. इसके बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर बुधवार को मीटर रीडिंग का कार्य करने वाले संविदा कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल राज्य मंत्री सुरेश पासी को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने की.

इसे भी पढ़ें-इस बार भी यहां अंधेरे में ग्रामीण मनाएंगे दिवाली, आजादी के 75 साल बाद भी नहीं पहुंच सकी बिजली

मीटर रीडर अंकित यादव ने बताया कि इसके पूर्व शिवम इंटर प्राइजेज में आउट सोर्सिंग के तहत कार्य पर रखे गए थे. अनुबंध पूरा होने पर कंपनी हम लोगों का चार माह का वेतन लेकर चली गई. विभाग से कई बार शिकायत किया, बावजूद इसके अभी तक बकाया वेतन नहीं मिला. अब कार्बेट इंटर प्राइजेज का अनुबंध अक्टूबर में समाप्त हो गया है. कंपनी दो माह का वेतन नहीं दे रही है. अंकित यादव का कहना है कि वेतन न मिलने हम लोगों का दीपावली पर्व फीका हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.