अमेठी: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के नामांकन के आखिरी दिन एक अनोखा नजारा उस दौरान देखने को मिला जब भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी वारिश हसन लहरी अनोखे अंदाज में अर्थी पर लेटकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे. वहीं नामांकन के आखिरी दिन कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
- वारिस हसन लहरी ने अपनी अर्थी बनाकर उस पर लेटकर, ढोल नगाड़े बजाते हुए अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया.
- वारिस हसन की मानें तो सबसे महंगी सवारी से वे नामांकन कराने आए हैं, उन्होंने कहा कि हमारे कफन में जेब नहीं है.
- साथ ही लोगों से अपील है कि एक बार लोग बड़े नेताओं को छोड़कर हमे जिताकर देखें, अगर जनता हमें जिताएगी तो हम अमेठी का नक्शा बदलकर रख देंगे.
- पांचवे चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था, नामांकन के आखिरी दिन कुल 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
- 20 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी और 22 अप्रैल को वैध व अवैध प्रत्याशियों की लिस्ट जारीकर उन्हें चुनाव चिन्ह वितरण किया जाएगा.
मैंने दुनिया की सबसे महंगी सवारी से इसलिए नामांकन किया है, जो हमारे नेता हैं, देश के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. यह अपनी सर्व सुविधा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनको दिखाना चाहता हूं कि किसी के कफन में जेब नहीं होती है.
वारिश हसन लहरी, प्रत्याशी, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी, अमेठी