अमेठीः जिले में शिक्षा के मंदिर में रेप का मामला सामने आया है. एक शिक्षक ने अपने पद को कलंकित करते हुए एक गिलास पानी के बहाने एक युवती को बुलाकर दुष्कर्म किया. यही नहीं युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि उसकी आवाज बाहर न जा सके. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक मोहन गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती सोमवार को शाम चार बजे घर के नजदीक जूनियर हाई स्कूल में लगे नल से पीने का पानी लेने गई थी. इस समय विद्यालय बन्द हो गया था. लेकिन विद्यालय के अंदर प्रधानाध्यापक मौजूद था. पीड़िता को जब नल से पानी भरता देखा तो प्रधानाधाप्यक ने आवाज दिया कि मुझे भी एक गिलास पानी पिला दो. पीड़िता पानी देने विद्यालय के अंदर चली गई. शिक्षक ने पानी पकड़ने के बजाय युवती को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. इसके बाद शिक्षक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद शिक्षक ने आगे दरवाजे मे ताला लगा कर पीछे लगे दरवाजे से भाग लिया. जाते-जाते आरोपी शिक्षक ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसकी शिकायत पुलिस और शिक्षा विभाग में की तो पूरे परिवार को जान से मरवा देगा. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि मोहन गंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विधिक कार्यवाही की जा रही है. बीएसए अमेठी संगीता सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.