ETV Bharat / state

भाजपा राज में किसान हुए अन्याय के शिकार: जयसिंह प्रताप यादव - अमेठी में समाजवादी पार्टी

यूपी के अमेठी में शुक्रवार को सपा नेता ने चौपाल कार्यक्रम के तहत किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला साधते हुए कहा कि भाजपा राज में आमजन त्रस्त हो चुका है.

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:19 PM IST

अमेठी: नए कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में लगातार कानून का विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने भेटुआ ब्लॉक में चौपाल का आयोजन किया.

भाजपा राज में किसानों पर हुआ अन्याय
चौपाल में किसानों की समस्याओं को सुनते हुए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि किसान भाजपा राज में सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुए हैं. भाजपा सरकार ने किसानों से किया अपना एक भी वादा तो निभाया नहीं, उल्टे किसान विरोधी तीन कानून लाकर उसने कॉरपोरेट के हाथों किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है. पूरे देश के किसान इसके खिलाफ आंदोलन कर रहा है. समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है. वह किसानों के संघर्ष में उनके साथ है.

अखिलेश यादव को बताया विकास पुरुष
किसान घेरा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव ने चौपाल में किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में जयसिंह प्रताप ने किसानों के संघर्ष में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. सपा नेता ने पूर्ववर्ती समाजवादी अखिलेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विकास पुरुष बताया.

भाजपा राज में हर वर्ग त्रस्त
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनमानस के साथ हर वर्ग त्रस्त हो गया है. जनता पूरी तरह मन बना चुकी है और फिर से 2022 में समाजवादी विकास वाली अखिलेश सरकार चाहती है. इस मौके पर गणेश यादव, ओमकार नाथ, शेष कुमार, सचिन, जनार्दन, प्रभात, कपिल, दुर्गेश, सत्यम, रामहेत, हरदीप, अखिलेश, विनोद, दीपक, सुरेंद्र, अनिल यादव, सौरभ, पवन, रंजीत, अंकुश, रजनीश, सोहन, दिनेश, विवेक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

अमेठी: नए कृषि कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी किसानों के पक्ष में लगातार कानून का विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर चौपालों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने भेटुआ ब्लॉक में चौपाल का आयोजन किया.

भाजपा राज में किसानों पर हुआ अन्याय
चौपाल में किसानों की समस्याओं को सुनते हुए सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि किसान भाजपा राज में सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुए हैं. भाजपा सरकार ने किसानों से किया अपना एक भी वादा तो निभाया नहीं, उल्टे किसान विरोधी तीन कानून लाकर उसने कॉरपोरेट के हाथों किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच डाली है. पूरे देश के किसान इसके खिलाफ आंदोलन कर रहा है. समाजवादी पार्टी किसानों की अपनी पार्टी है. वह किसानों के संघर्ष में उनके साथ है.

अखिलेश यादव को बताया विकास पुरुष
किसान घेरा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव ने चौपाल में किसानों से बातचीत की. इस दौरान किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में जयसिंह प्रताप ने किसानों के संघर्ष में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. सपा नेता ने पूर्ववर्ती समाजवादी अखिलेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विकास पुरुष बताया.

भाजपा राज में हर वर्ग त्रस्त
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आम जनमानस के साथ हर वर्ग त्रस्त हो गया है. जनता पूरी तरह मन बना चुकी है और फिर से 2022 में समाजवादी विकास वाली अखिलेश सरकार चाहती है. इस मौके पर गणेश यादव, ओमकार नाथ, शेष कुमार, सचिन, जनार्दन, प्रभात, कपिल, दुर्गेश, सत्यम, रामहेत, हरदीप, अखिलेश, विनोद, दीपक, सुरेंद्र, अनिल यादव, सौरभ, पवन, रंजीत, अंकुश, रजनीश, सोहन, दिनेश, विवेक सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.