अमेठी: पीएम मोदी तीन मार्च को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर रामगंज स्थित काहौर के सम्राट साईकल मैदान में पहुंच रहे हैं. वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अमेठी की जनता पीएम मोदी से सवाल पूछेगी कि इससे पहले उन्होंने जो चुनावी वादे किये थे, उन वादों का क्या हुआ?
पीएम मोदी के अमेठी दौरे को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के पहले भी प्रधानमंत्री अमेठी आये थे. देशवासियों और अमेठीवासियों के साथ-साथ मिडिया की भी जिम्मेदारी बनती है कि नरेन्द्र मोदी से पूछे कि इससे पहले चुनाव प्रचार में जब वह आए थे, तो अमेठी के लोगों के साथ बड़े-बड़े वादे किए थे. उन वादों का क्या हुआ? अमेठी की जनता को जो सपने दिखाए थे, वह सपने कब पूरे होंगे?
उन्होंने कहा कि मोदीजी जी के भाषणों के बाद भाजपा की सरकार बनी तो अमेठी से एक के बाद एक परियोजनाएं छीन ली गईं. कांग्रेस पार्टी की सरकार में जो योजनाएं शुरू हुई थीं, सरकार ने उन पर अवरोध लगा दिया और आज मोदी जी उद्घाटन करने यहां आ रहे हैं. उनके अवरोध की वजह से परियोजनाएं विलंब हुईं.
उन्होंने कहा कि ईश्वर भी सच का साथ देता है. मोदी जी फिर से जुमला कहने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता पीएम मोदी से सवाल पूछेगी कि इससे पहले आपने जो चुनावी वादे किए थे, उन वादों का क्या हुआ? अगर उन वादों को पूरा किया होता तो अमेठी आपकी बात मानती. आपके भाषण सिर्फ जुमले थे और आगे भी जुमले ही रहेंगे.