अमेठी: जिले में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होकर अपने लिए वोट मांगे. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने रोजगार के मुद्दे को लेकर युवाओं को साधा साथ ही विपक्षियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हाथी तो बिकाऊ है, जाओ पैसा देकर लाओ.
मुंशीगंज में ब्राम्हण समाज द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह पत्नी व अमेठी से तीन बार विधायक रहीं पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ. अमीता सिंह के साथ शिरकत की. कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए डॉ. संजय सिंह ने कहा कि पहले हमने 10 हजार नौकरियां दिलाई थी. अगर आप हमें पांच साल के लिए चुनेंगे तो पच्चीस साल का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि '70 साल का हूं लेकिन मेरे अंदर उत्साह 27 साल का है. आज तक मेरे कुर्ते पर एक भी दाग नहीं है.' संजय सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे तो गुरु ही ब्राम्हण रहे हैं. रियासत को विप्र देवताओं ने हमेशा अपना आशीष दिया है. उन्होंने कहा कि इसी जगह मेरा पसीना और खून दोनों गिरा है.
यह भी पढ़ें- अमेठी में कांग्रेस को घेरने की तैयारी, 24 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे चुनावी रैली
संजय सिंह ने सपा-बसपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि रोने से वोट नही मिलने वाला है. आज तक इन लोगों ने कितना काम किया है. यह जनता भी जानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ काम रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप