अम्बेडकरनगर: तेज रफ्तार अनियंत्रित आर्टिका गाड़ी की टक्कर से सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की बुधवार को मौत हो गई. युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. दोनों युवक अपने एक दोस्त को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर वापस बाइक से आ रहे थे. इसी दौरान हाईवे पर उनका एक्सीडेंट हो गया.
टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंरौरा का रहने वाला विकास दोस्त मंतोष के साथ एक अन्य साथी को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर वापस आ रहा था. अभी ये अकबरपुर-सुलतानपुर हाईवे पर शिझौलिया के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विकास के पिता राम जी को बेटे की मौत से गहरा दु:ख पहुंचा है. रामजी ने कहा कि उन्होंने बेटे को रिक्शा चलाकर और बालू ढोकर पाला था. आज वह उन्हें अकेला छोड़ गया.
वहीं परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य साधू वर्मा ने बताया कि दोनों युवक एक छात्र को परीक्षा केंद्र पर छोड़ कर वापस आ रहे थे. रास्ते मे आर्टिका गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मंतोष को डॉक्टरों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया. जबकि रेफर किए गए विकास की रास्ते में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: अम्बेडकरनगर: सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों को एसडीएम ने किया सम्मानित