अंबेडकरनगर: कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए सरकार एक तरफ ताली और थाली बजवा रही है. वहीं दूसरी तरफ दबंगों से प्रताड़ित गांव का सफाई कर्मी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निनावा का है. जहां के निवासी सियाराम पुत्र झिंगुरी थाना क्षेत्र के पुराबक्श सराय में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं. जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल को सियाराम गांव में सफाई का कार्य कर रहा थे, तभी गांव के ही कुछ दबंग युवक पहले अपने घर के पास सफाई का दबाव बनाने लगे और जाति सूचक गाली देते हुए उसकी पिटाई कर दी.
सफाई कर्मी ने इसकी शिकायत इब्राहिम पुर थाना में की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं पीड़ित सफाई कर्मी का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाए समझौते का दबाव बना रही है. वहीं ग्राम प्रधाम राजकुमार भट्ट ने कहा कि इस समय जीवन संकट में डालकर सफाई कर्मी के सफाई कर रहे वहीं पीड़ित होने पर पुलिस भी मदद नहीं कर रही हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.