ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: प्रेमी संग भाभी ने की थी देवर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - अंबेडकरनगर में भाभी ने की देवर की हत्या

यूपी के अंबेडकरनगर में तीन दिन पहले एक युवक की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया है, जिसने प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

murder accused arrested
हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा.
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले की सम्मनपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा.

मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र का है. गांव मीर माउख निवासी राजेश की पत्नी कंचन का अपने चचेरे देवर कुलदीप और पति के मित्र बलवंत से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कंचन का पति राजेश अयोध्या में रहकर कार्य करता है. वारदात के समय राजेश घर पर नहीं था.

कंचन ने बलवंत को घर पर बुलाया. इसी दौरान कुलदीप भी वहां पहुंच गया और उसे देख बलवंत छिप गया. मौका पाकर कंचन और बलवंत ने उसकी हत्या कर दी और शव को घर में छुपा दिया.

यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. शुरुआत में लगा कि नेचुरल मौत है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गला दबाकर हत्या की गई थी. इसमें शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके साथी की तलाश की जा रही है.
आलोक प्रियदर्शी, एसपी

अंबेडकरनगर: जिले की सम्मनपुर थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की भाभी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था.

हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा.

मामला सम्मनपुर थाना क्षेत्र का है. गांव मीर माउख निवासी राजेश की पत्नी कंचन का अपने चचेरे देवर कुलदीप और पति के मित्र बलवंत से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कंचन का पति राजेश अयोध्या में रहकर कार्य करता है. वारदात के समय राजेश घर पर नहीं था.

कंचन ने बलवंत को घर पर बुलाया. इसी दौरान कुलदीप भी वहां पहुंच गया और उसे देख बलवंत छिप गया. मौका पाकर कंचन और बलवंत ने उसकी हत्या कर दी और शव को घर में छुपा दिया.

यह भी पढ़ें: भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. शुरुआत में लगा कि नेचुरल मौत है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गला दबाकर हत्या की गई थी. इसमें शामिल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके साथी की तलाश की जा रही है.
आलोक प्रियदर्शी, एसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.