अंबेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज की छात्रा ने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. छात्रा को इमरजेंसी के एचडीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. मेडिकल कालेज प्रशासन ने 12 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने से तकरीबन एक दर्जन से अधिक छात्रों को रोका है. रोके गए छात्रों में यह छात्रा भी शामिल है.
छात्रा को मीडिया से मिलने से रोका
- करीब 12 से अधिक छात्र -छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया.
- सेकेंड इयर की छात्रा ने परीक्षा से वंचित होने पर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
- छात्रा को किसी से भी मिलने पर पाबन्दी लगाई गई है.
छात्रों को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. उन्हें केवल डिटेन किया गया है, क्योंकि वे एमसीआई के मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं.
डॉ. पीके सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय मेडिकल कालेज