अम्बेडकरनगर : राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैथालॉजी विभाग में पीजी की मान्यता के लिए कॉलेज प्रशासन काफी दिनों से प्रयासरत है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन, शासन को पत्र भी भेजा जा चुका है. पैथालॉजी विभाग में पीजी के लिए 3 सीटों की मांग की गई थी, जिस पर सोमवार को एमसीआई की तरफ से आये डॉ राजीव ने कॉलेज का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि कॉलेज में व्यवस्थाएं तो चुस्त दुरुस्त पाई गईं, लेकिन विभाग में प्रोफेसर की कमी रोड़ा बन गया.
दरअसल, कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ पीके सिंह के रिटायर होने के बाद पैथालॉजी विभाग में प्रोफेसर का पद रिक्त है. वहीं पीजी की मान्यता के लिए प्रोफेसर होना आवश्यक है. कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सन्दीप कौशिक ने बताया कि विभाग में प्रोफेसर न होने के कारण मान्यता में रोड़ा अटक गया है. उन्होंने कहा कि वो शासन को पत्र भेजकर प्रोफेसर नियुक्त करने की मांग करेंगे.