ETV Bharat / state

दबंगों ने जबरन लौटायी बारात, दुल्हन करती रह गई इंतजार - अम्बेडकरनगर हिंदी खबरें

कभी फिल्मों में लिखी जाने वाली कहानी अब हकीकत में भी तब्दील होती दिखने लगी है. मंगलवार की रात अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र में जो कुछ ऐसी ही घटना सामने आई.

डर से बिना शादी किए भाग गया दुल्हन का दुल्हा
डर से बिना शादी किए भाग गया दुल्हन का दुल्हा
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:46 AM IST

अम्बेडकर नगर : कभी फिल्मों में लिखी जाने वाली कहानी अब हकीकत में भी तब्दील होती दिखने लगी है. मंगलवार की रात अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र में जो कुछ ऐसी ही घटना सामने आई. घर से सज-धजकर शादी करने निकले दूल्हे को होने वाली ससुराल से महज चन्द मीटर पहले ही दबंगों ने डर धमकाकर वापस लौटा दिया. दुल्हन की बारात तो आई लेकिन दुल्हन को ले जा नहीं पाई.

दुल्हन करती रही इंतजार

जौनपुर जिले के शाहगंज से अम्बेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के समंथा चौराहे पर रहने वाले राम दयाल गुप्ता की पुत्री की बारात पंहुचने ही वाली थी कि अचानक ऐसा कुछ हो गया जिसकी कल्पना न तो वर पक्ष ने की थी और न ही कन्या पक्ष ने. बताया जा रहा है कि दुल्हन के घर से थोड़ी दूरी पर तीन मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात दबंगों ने दूल्हे की गाड़ी को पहले महरूआ के निकट से ही वापस करने का प्रयास किया, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. बारात के साथ दूल्हे की गाड़ी जब समंथा चौराहे से महज दो-ढाई सौ मीटर पहले पंहुची थी, उसे एक बार फिर दबंगों ने रोक लिया. दूल्हे को धमकी देते हुए वापस लौट जाने को कहा और दबाव बनाने के लिए दबंगों ने वहां फायरिंग भी की. दबंगों के आक्रामक रूख को देखते हुए दूल्हा बारात के साथ वापस लौटने को मजबूर हो गया. बारात वापस जाते ही कन्या पक्ष की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.

शादी का नहीं था मन

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी बारात लौटने की बात बतायी. लेकिन फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि दूल्हे का शादी करने का मन नहीं था इसलिए ये कहानी रची है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

अम्बेडकर नगर : कभी फिल्मों में लिखी जाने वाली कहानी अब हकीकत में भी तब्दील होती दिखने लगी है. मंगलवार की रात अम्बेडकर नगर के भीटी थाना क्षेत्र में जो कुछ ऐसी ही घटना सामने आई. घर से सज-धजकर शादी करने निकले दूल्हे को होने वाली ससुराल से महज चन्द मीटर पहले ही दबंगों ने डर धमकाकर वापस लौटा दिया. दुल्हन की बारात तो आई लेकिन दुल्हन को ले जा नहीं पाई.

दुल्हन करती रही इंतजार

जौनपुर जिले के शाहगंज से अम्बेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र के समंथा चौराहे पर रहने वाले राम दयाल गुप्ता की पुत्री की बारात पंहुचने ही वाली थी कि अचानक ऐसा कुछ हो गया जिसकी कल्पना न तो वर पक्ष ने की थी और न ही कन्या पक्ष ने. बताया जा रहा है कि दुल्हन के घर से थोड़ी दूरी पर तीन मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात दबंगों ने दूल्हे की गाड़ी को पहले महरूआ के निकट से ही वापस करने का प्रयास किया, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. बारात के साथ दूल्हे की गाड़ी जब समंथा चौराहे से महज दो-ढाई सौ मीटर पहले पंहुची थी, उसे एक बार फिर दबंगों ने रोक लिया. दूल्हे को धमकी देते हुए वापस लौट जाने को कहा और दबाव बनाने के लिए दबंगों ने वहां फायरिंग भी की. दबंगों के आक्रामक रूख को देखते हुए दूल्हा बारात के साथ वापस लौटने को मजबूर हो गया. बारात वापस जाते ही कन्या पक्ष की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.

शादी का नहीं था मन

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी बारात लौटने की बात बतायी. लेकिन फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि दूल्हे का शादी करने का मन नहीं था इसलिए ये कहानी रची है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.