अंबेडकरनगर: जिले में गत दो दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है. जून की शुरुआत में हुई बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मेंथा की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. इस समय किसान मेंथा की कटाई कर उसकी पेराई करते हैं, लेकिन बारिश की वजह कटाई प्रभावित हो गई है.
खेतों में पानी अधिक होने की वजह से गलने का भी खतरा हो गया है. किसानों का कहना है इस समय मेंथा की अधिकांश फसल तैयार हो जाती है. अब बरसात होने से उसकी कटाई प्रभावित हो गई है. खेतों में नमी ज्यादा होने से कटाई में देरी होगी.
किसानों ने बताया कि खेतों में नमी और देरी से कटाई की वजह से पत्तियां झड़ जाएंगी और तेल कम निकलेगा. खासकर मेंथा की खेती करने वाले किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं. फसल खेतों में तैयार है, लेकिन मौसम की खराबी की वजह से उसकी पेराई नहीं हो पा रही है.