अम्बेडकर नगर: बढ़ती महंगाई और फसलों के सही दाम न मिलने से किसान वैसे ही परेशान रहता है. बावजूद इसके कुदरत इन धरती पुत्रों पर तरस खाती. बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों की रातों की नींद छीन ली है. इस बारिश ने खेतों में तैयार खड़ी उसकी फसल को मिट्टी में मिला दिया है.
बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. ऐसे में यूपी का अम्बेडकरनगर भी कुदरत की मार से अछूता नहीं रहा. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानों के फसलें जमीदोज हो गईं हैं. किसानों का कहना है कि बारिश से खेतों में तैयार खड़ी उनकी गेहूं, चना, मटर, सरसों और आलू की फसलों में व्यापक नुकसान हुआ है. अब किसान सरकार की ओर देख रहे हैं, उनका कहना है कि सरकार से राहत न मिली तो भूखों मर जाएंगें.
यह भी पढ़ें- बलिया के इस बाजार में नहीं मिलता मीट, मछली और अंडा, 100 साल से जारी है परंपरा
फाल्गुन माह में इस तरह की बारिश ने फसलों को चौपट कर दिया है. दो दिनों से हो रही बारिश के बाद जो बची खुची फसल थी वो शनिवार की बारिश ने खत्म कर दी. अब तो हमें सरकार से ही आस है. सरकार से हमारी विनती है कि हमें राहत प्रदान करे.