ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: बसपा विधानमंडल दल के नेता ने पुलिस पर लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप - अंबेडकरनगर में पुलिस एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी के एनकाउंटर की बात कही थी. इस एनकाउंटर पर बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने सवाल उठाए हैं.

ambedkarnagar news
बसपा नेता लालजी वर्मा
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों पुलिस ने एक एनकाउंटर किया था. बसपा विधानमंडल दल के नेता एवं विधायक लालजी वर्मा ने सवाल उठाए हैं.

मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात आरडी पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग लगाई थी, तभी एक संदिग्ध आता दिखाई दिया. पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान हिस्ट्रीशीटर अतहर बाबा के रूप में हुई है. उसके पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

एनकाउंटर पर सवाल उठाते बसपा नेता लालजी वर्मा.
पुलिस की इस पूरी कहानी पर सवाल खड़ा करते हुए बसपा नेता ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कहा कि दो गांवों में विवाद हुआ था, जिसकी मैं निंदा करता हूं. इस विवाद के बाद पुलिस अतहर को पकड़कर थाने लाई थी और थाने में रहते ही पुलिस ने इसका फर्जी एनकाउंटर कर दियाा. अपराधी को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कानूनी तरीके से मिले.

अम्बेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों पुलिस ने एक एनकाउंटर किया था. बसपा विधानमंडल दल के नेता एवं विधायक लालजी वर्मा ने सवाल उठाए हैं.

मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात आरडी पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग लगाई थी, तभी एक संदिग्ध आता दिखाई दिया. पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान हिस्ट्रीशीटर अतहर बाबा के रूप में हुई है. उसके पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

एनकाउंटर पर सवाल उठाते बसपा नेता लालजी वर्मा.
पुलिस की इस पूरी कहानी पर सवाल खड़ा करते हुए बसपा नेता ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने कहा कि दो गांवों में विवाद हुआ था, जिसकी मैं निंदा करता हूं. इस विवाद के बाद पुलिस अतहर को पकड़कर थाने लाई थी और थाने में रहते ही पुलिस ने इसका फर्जी एनकाउंटर कर दियाा. अपराधी को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन कानूनी तरीके से मिले.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.