अंबेडकरनगर: जिले में यूरिया खाद की बढ़ती कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. डीएम के निर्देश पर हरकत में प्रशासन ने कुछ दुकानदारों का स्टिंग ऑपरेशन कराया. जिसमें दोषी पाए जाने पर 28 दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर मुकदमा दर्ज किया है और 8 दुकानदारों को जेल भेज दिया गया.
जिले में यूरिया खाद की किल्लत चल रही है. किसानों की मांग को देखते हुए दुकानदार इसकी कालाबाजारी कर रहे हैं. बाजार में किसानों को 325 रुपये से लेकर 350 रुपये तक प्रति बोरी खाद मिल रही है. इसकी शिकायत जब डीएम राकेश तक पहुंची तो उन्होंने दुकानदारों का स्टिंग ऑपरेशन करने का निर्देश दिया जिसके बाद से दुकानदारों में खलबली मची है और प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है.
कालाबाजारी के दोषी पाए जाने पर थाना राजेसुल्तानपुर, जलालपुर, मालीपुर और आलापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिला कृषि अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि 8 दुकानदारों को जेल भेजा गया है. जांच में 11 दुकानदार ओवर रेटिंग और 17 दुकानदार पीओएस मशीन के दुरुपयोग के दोषी पाए गए हैं,अभी जांच जारी है.