अम्बेडकरनगर: जिले में खाकी से बेखौफ दबंगों ने एक परिवार पर जम कर कहर बरपाया. लाठी डंडों से लैश दबंगों ने पीड़ित परिवार पर धावा बोलकर 6 लोगों को लहूलुहान कर दिया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद की वजह जमीन की कब्जेदारी बताई जा रही है.
बेवाना थाना क्षेत्र का है मामला
मामला बेवाना थाना क्षेत्र के ग्राम असर्फाबाद का है, जहां अखिलेश का कुछ लोगों से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था और वह लोग जमीन पर कब्जेदारी को लेकर रविवार को अखिलेश के परिवार पर धावा बोल दिए. लाठी डंडों से लैस दबंगों ने पीड़ित के परिवार को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके छोड़ा नहीं जाएगा.
अम्बेडकरनगर में जमीन विवाद को लेकर चली लाठियां, 6 लोग घायल
अम्बेडकरनगर जिले में जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक परिवार के 6 लोगों को जमकर पीटा. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
अम्बेडकरनगर: जिले में खाकी से बेखौफ दबंगों ने एक परिवार पर जम कर कहर बरपाया. लाठी डंडों से लैश दबंगों ने पीड़ित परिवार पर धावा बोलकर 6 लोगों को लहूलुहान कर दिया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विवाद की वजह जमीन की कब्जेदारी बताई जा रही है.
बेवाना थाना क्षेत्र का है मामला
मामला बेवाना थाना क्षेत्र के ग्राम असर्फाबाद का है, जहां अखिलेश का कुछ लोगों से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था और वह लोग जमीन पर कब्जेदारी को लेकर रविवार को अखिलेश के परिवार पर धावा बोल दिए. लाठी डंडों से लैस दबंगों ने पीड़ित के परिवार को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके छोड़ा नहीं जाएगा.