अंबेडकरनगर: जिले अस्पताल में कोरोना कहर टूटा है. जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले, जिनमें जिला अस्पताल की एक स्टाफ नर्स भी शामिल है. इनके साथ ही वर्तमान में जिला अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमित कर्मचारियों की संख्या पांच हो गयी है.
आपको बता दें कि, जिला अस्पताल के सीएमएस की कोरोना संक्रमण के कारण मौत चुकी है. इसके साथ ही जिला अस्पताल में तैनात एक फार्मासिस्ट और उसका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
गुरुवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में जो नर्स कोरोना पॉजिटिव मिली है वो बीते दो महीने से क्वारंटीन वार्ड में ड्यूटी कर रही थी. उसने किडनी में समस्या का हवाला देकर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया था. लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिली और दो महीने तक क्वारंटीन वार्ड में ड्यूटी के बाद जब जांच उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.
इसे भी पढ़ें-अंबेडकरनगर: कोरोना से कैसे बचेंगे वॉरियर्स, जब अभी तक नहीं मिली PPE किट
वहीं जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी. अब उनकी पत्नी और बेटे की जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही जिला अस्पताल के तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ऐसे में जिला अस्पताल के कर्मचारियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि एक जिला अस्पातल की एक स्टाफ नर्स में कोरोना पॉजिटिव मिली है. जबकि फार्मासिस्ट के परिवार में के लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज लखनऊ में किया जाएगा.