अंबेडकर नगर: जिले में एक लाचार पिता ने पैसे के अभाव में अपनी 9 दिन की बच्ची को महज 6 हजार रुपये में बेच दिया. लोगों की मानें तो पत्नी के इलाज के लिए पिता ने बच्ची को महज 6 हजार में बेच दिया. हालांकि बच्ची के पिता ने बच्ची को दूसरे को सौंपने की बात तो स्वीकारी, लेकिन पैसे लेने की बात पर चुप्पी साधता हुआ नजर आया.
मामला जिले के टांडा कस्बे का है, जहां बहराइच जिले के निवासी शब्लू अलीगंज थाना क्षेत्र में सब्जी की दुकान लगाकर पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रहा था. बीते 19 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में शब्लू की पत्नी ने तीसरी बेटी को जन्म दिया. इस बीच 3-4 दिन जच्चा और बच्चा दोनों ठीक रहे, लेकिन अचानक उसकी पत्नी की तबीतय खराब होने लगी और उसे फिर से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहीं डॉक्टरों ने खून की कमी को देखते हुए प्रसूता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सब्जी का ठेला लगाकर जिंदगी बसर करने वाले शब्लू की हालत पहले ही लॉकडाउन में खराब हो गई थी. जो कुछ उसके पास पैसा बचा था और खर्च हो चुके थे. पत्नी की जान बचाने के लिए शब्लू के सामने कोई रास्ता नहीं दिख रहा था. पैसे के अभाव के चलते पत्नी को अस्पताल वालों ने निकाल दिया. पत्नी की खराब हालत और बच्चों की परवरिश को देख लाचार शब्लू ने बच्ची को दूसरे दंपति को पैसे लेकर सौंप दिया.
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तार
जब शब्लू से बच्ची के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि जब बच्ची की परवरिश नहीं कर पाएंगे तो किसी को देना ही बेहतर है. जब शब्लू से बच्ची को बेचने से मिले पैसे के बारे में पूछा गया तो उसने चुप्पी साध ली. वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस इस मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.