अंबेडकरनगर: वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार संवेदनशील है. वहीं जिले में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एक अनूठी पहल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सांसद रितेश पांडेय ने पराली न जलाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक दौड़ का आयोजन किया.
वायु प्रदूषण रोकने के लिए शुरू की पहल
- वायु प्रदूषण का सबसे प्रमुख कारण खेतों में फसलों की पराली जलाना हो गया है.
- इसको रोकने के लिए सरकार लगातार किसानों को जागरूक करने के साथ पराली जलाने पर रोक लगा रही है.
- इसी कड़ी में सांसद रितेश पांडेय ने पराली जलाने से रोकने के लिए एक क्लीन एयर ग्रीन एयर मैराथन दौड़ का आयोजन किया.
- इसमें जिले की टांडा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के सैकड़ों युवा छात्र-छात्राओं ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लेकर लोगों को जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: खुलेआम उड़ाई जा रही एनजीटी के नियमों की धज्जियां, सड़कों पर जलाया जा रहा कूड़ा
एक 'क्लीन एयर ग्रीन एयर' मैराथन को हरी झंडी दिखाकर सांसद रितेश पांडेय ने हकीम क्लब ग्राउंड से रवाना किया. इसमें सैकड़ों की संख्या में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पांच किलोमीटर की दौड़ में पहले टारगेट पाने वाले 20 धावकों को चयनित किया गया.
पराली जलाना वायु प्रदूषण के लिए बड़ी समस्या बन गई है. अगर किसानों को अधिक सब्सिडी देकर कृषि यंत्र दिया जाए तो किसान पराली नहीं जलाएंगे. आजकल तमाम उत्पादन पराली से हो रहा है और किसानों को जागरूक कर इसी पराली से उनकी आमदनी भी बढ़ाई जा सकेगी.
-रितेश पांडेय, सांसद, अंबेडकरनगर