ETV Bharat / state

कुम्भ 2019: कुंभ में आए नागा साधुओं में दिख रहा है ब्रांडेड आइटम पहनने का टशन - यूपी न्यूज

कुंभ मेले में नागा संन्यासियों का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. यहां कुछ संन्यासी ब्रांडेड घड़ी तो कुछ रेबैन का चश्मा पहन रहे हैं. इतना ही नहीं यहां के नागा संन्यासी सोने और चांदी के आभूषण भी धारण किये हुए हैं.

नागा संयासी.
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 7:28 PM IST

प्रयागराज: कुंभ में आए नागा साधु अपने रंग, रूप की वजह से श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. वहीं इस बार के कुम्भ में नागा बाबा ब्रांडेड आइटम पहनने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कोई बाबा ब्रांडेड गोल्ड की घड़ी पहनता है, तो कोई रिबन का चश्मा लगाकर भस्म कुंड के पास बैठता है. वहीं कुछ बाबा शरीर में सोने की अगूंठी और चैन पहनने के शौकीन हैं.

अलग अंदाज में दिखे नागा संयासी.
undefined


एक तरफ जहां नागा बाबा शरीर पर कोई वस्त्र धारण नहीं करते हैं. वहीं कुछ ऐसे नागा बाबा भी हैं जिनके पूरे शरीर पर रुद्राक्ष की माला लदी हुई है. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए नागा बाबा बताया कि दिन भर हवन कुंड के पास बैठने से आंखों में धुंआ चला जाता है, इसलिए चश्मा पहनता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि फैशन के दौर में श्रद्धालु जो दान करते हैं उसे भी पहनता हूं, चाहे वह सोना हो, चांदी हो या फिर कुछ भी हो उसे श्रद्धालुओं की खुशी के लिए पहनता हूं.


वहीं नागा साधु दांडी महराज बताते हैं कि समय के साथ हम भी बदल रहे हैं. लोग महंगी घड़ी या फिर सोना चांदी दान देते हैं, तो हम क्यों न पहनें. ब्रांडेड आइटम दान मिलता है तो पहनने में क्या बुराई. जूना अखाड़े छवानी में नागा साधु रिबन चश्मा और गोल्ड पहनकर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. ब्रांडेड नागा बाबा को देखने के लिए देश के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं जो नागा बाबा को फॉरेनर कैप और ब्रांडेड चश्मा भी दान करते हैं.

undefined


बाबा ने बताया कि आंखों में चश्मा लगाकर ट्रेंड को भी फॉलो करता हूं. इसके साथ ही गॉगल्स से आंखों में धुंआ भी नहीं लगता है, इसलिए भभूत लगाने के साथ काला चश्मा पहनता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु दान देता है वह कहता है कि बाबा जरूर पहनना, इसलिए उनकी खुशी के लिए पहनता हूं.

प्रयागराज: कुंभ में आए नागा साधु अपने रंग, रूप की वजह से श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. वहीं इस बार के कुम्भ में नागा बाबा ब्रांडेड आइटम पहनने की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. कोई बाबा ब्रांडेड गोल्ड की घड़ी पहनता है, तो कोई रिबन का चश्मा लगाकर भस्म कुंड के पास बैठता है. वहीं कुछ बाबा शरीर में सोने की अगूंठी और चैन पहनने के शौकीन हैं.

अलग अंदाज में दिखे नागा संयासी.
undefined


एक तरफ जहां नागा बाबा शरीर पर कोई वस्त्र धारण नहीं करते हैं. वहीं कुछ ऐसे नागा बाबा भी हैं जिनके पूरे शरीर पर रुद्राक्ष की माला लदी हुई है. ईटीवी से खास बातचीत करते हुए नागा बाबा बताया कि दिन भर हवन कुंड के पास बैठने से आंखों में धुंआ चला जाता है, इसलिए चश्मा पहनता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि फैशन के दौर में श्रद्धालु जो दान करते हैं उसे भी पहनता हूं, चाहे वह सोना हो, चांदी हो या फिर कुछ भी हो उसे श्रद्धालुओं की खुशी के लिए पहनता हूं.


वहीं नागा साधु दांडी महराज बताते हैं कि समय के साथ हम भी बदल रहे हैं. लोग महंगी घड़ी या फिर सोना चांदी दान देते हैं, तो हम क्यों न पहनें. ब्रांडेड आइटम दान मिलता है तो पहनने में क्या बुराई. जूना अखाड़े छवानी में नागा साधु रिबन चश्मा और गोल्ड पहनकर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. ब्रांडेड नागा बाबा को देखने के लिए देश के साथ ही विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं जो नागा बाबा को फॉरेनर कैप और ब्रांडेड चश्मा भी दान करते हैं.

undefined


बाबा ने बताया कि आंखों में चश्मा लगाकर ट्रेंड को भी फॉलो करता हूं. इसके साथ ही गॉगल्स से आंखों में धुंआ भी नहीं लगता है, इसलिए भभूत लगाने के साथ काला चश्मा पहनता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु दान देता है वह कहता है कि बाबा जरूर पहनना, इसलिए उनकी खुशी के लिए पहनता हूं.

Intro:कुम्भ 2019 : कुंभ में आए नागा बाबाओं में दिख रहा ब्रांडेड आइटम पहनने का टशन

7000668169

प्रयागराज: कुंभ में आये नाग साधू अपने रंग, रूप की वजह से श्रद्धालुओं के बीच चर्चा के विषय तो रहते हैं लेकिन प्रयागराज के कुम्भ में नागा बाबा ब्रांडेड आइटम पहनने की वजह से श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कोई बाबा ब्रांडेड गोल्ड की घड़ी पहनता है तो कोई रिबन का चश्मा लगाकर भस्म कुंड के पास बैठता है तो कोई शरीर में सोने की अगूंठी और चैन पहनने का शौकीन है.

नागा बाबा एक तरफ जहां शरीर पर कोई वस्त्र धारण नहीं करते हैं वही कुछ ऐसे नागा बाबा जो पूरे शरीर पर रुद्राक्ष के माला से लदे हुए हैं. नागा बाबा ईटीवी से खास बात चीत करते हुए बताया कि दिन भर हवन कुंड के पास बैठता हूँ इसलिए आंखों में धुंआ न जाए इसके लिए चश्मा पहनता हूं. इसके साथ ही फैशन के दौर पर श्रद्धालु जो दान करते हैं उसे भी पहनता हूँ. चाहे वह सोना हो, चांदी हो या फिर कुछ भी हो उसे श्रद्धालुओं के खुशी के लिए पहनता हूँ.


Body:
जमाना बदल रहा है हम भी बदल रहे हैं

नागा साधू दांडी महराज बताते हैं कि समय के साथ हम भी बदल रहे हैं. इसलिए लोग महंगी घड़ी या फिर सोना चांदी दान देते हैं तो हम क्यों न पहनें. इसलिए ब्रांडेड आइटम दान मिलता है तो पहनने में क्या बुराई. जूना अखाड़े छवानी में नागा साधू रिबन चश्मा और गोल्ड पहनकर बैठकर श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. ब्रांडेड नागा बाबा को देखने के देश के साथ ही विदेश से ही श्रद्धालु आते हैं जो नागा बाबा को फॉरेनर कैप और ब्रांडेड चश्मा भी दान करते है.


Conclusion:चश्मा से आंखों की होती है सेफ्टी

बाबा ने बताया कि आंखों के चश्मा लगाकर ट्रेंड को भी फॉलो करता हूँ इसके साथ ही गॉगल्स से आंखों में धुंआ भी नहीं लगता है. इसलिए भभूत लगाने के साथ कला चश्मा पहनता हूँ. जो भी श्रद्धालु दान देता है वह कहता भी है कि बाबा जरूर पहनना. इसलिए उनके खुशी के लिए पहनता हूँ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.