ETV Bharat / state

चुनावी रंग में रंगे बाजार, बच्चों को भा रही मोदी पिचकारी - मोदी पिचकारी यूपी

चुनावी साल में जहां राजनीतिक पार्टियां लोगों में अपना रंग चढ़ाने में लगी है. वहीं बाजार भी होली के रंगों से सज चुके हैं. इस बार बाजार में अलग-अलग तरह की पिचकारियां देखी जा रही है. वहीं बच्चों को मोदी और बाहुबली पिचकारी खूब भा रही है.

election in holi
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 3:22 PM IST

प्रयागराज: रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजार में तैयारियां तेज हो गई हैं. बाजारों में अलग-अलग चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं. इस बार दुकानों में बॉलीवुड के बाहुबली, कालिया, छोटू-मोटू और पीएम नरेंद्र मोदी की पिचकारी देखने को मिल रही हैं.

होली पर आई नई तरह की पिचकारियों के बारे में बताते दुकानदार.


होली के चलते जहां बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार पिचकारियों की दुकानों में नई-नई यूनिक पिचकारी देखने को मिल रही हैं. दुकानों में पीएम नरेंद्र मोदी, बाहुबली, एंग्रीबर्ड, जंगल बुक, टाइगर, बंदर, डॉल्फिन, बंदूक, स्पाइडर टैंक, बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान, छोटू मोटू और कालिया के नाम की पिचकारी छाई हुईं हैं.


दुकानदार मोहम्मद आफताब बताते है कि बच्चों के लिए म्यूजिकल पिचकारी और टैंक पिचकारी भी लाई गई है. दुकानदार का कहना है कि इस बार होली में खास तरह के गुलाल भी लाए गए हैं. हर्बल रंग की मांग भी खासी देखी जा रही है. बता दें कि हर्बल गुलाल लगाने से त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.


दुकानदार मोहम्मद आफताब का कहना है कि बच्चों को ध्यान में रखकर कम दाम से लेकर महंगे ब्रांड की पिचकारी और गुलाल लाये गए हैं. पिचकारी 50 रुपये से लेकर 100,200 और 500 तक की रेंज में लाई गई है. इसके साथ ही कई प्रकार के मुखड़ा भी होली के लिए खास तरह के लाए गए हैं.

प्रयागराज: रंगों के त्योहार होली को लेकर बाजार में तैयारियां तेज हो गई हैं. बाजारों में अलग-अलग चौराहों पर रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं. इस बार दुकानों में बॉलीवुड के बाहुबली, कालिया, छोटू-मोटू और पीएम नरेंद्र मोदी की पिचकारी देखने को मिल रही हैं.

होली पर आई नई तरह की पिचकारियों के बारे में बताते दुकानदार.


होली के चलते जहां बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बार पिचकारियों की दुकानों में नई-नई यूनिक पिचकारी देखने को मिल रही हैं. दुकानों में पीएम नरेंद्र मोदी, बाहुबली, एंग्रीबर्ड, जंगल बुक, टाइगर, बंदर, डॉल्फिन, बंदूक, स्पाइडर टैंक, बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान, छोटू मोटू और कालिया के नाम की पिचकारी छाई हुईं हैं.


दुकानदार मोहम्मद आफताब बताते है कि बच्चों के लिए म्यूजिकल पिचकारी और टैंक पिचकारी भी लाई गई है. दुकानदार का कहना है कि इस बार होली में खास तरह के गुलाल भी लाए गए हैं. हर्बल रंग की मांग भी खासी देखी जा रही है. बता दें कि हर्बल गुलाल लगाने से त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है.


दुकानदार मोहम्मद आफताब का कहना है कि बच्चों को ध्यान में रखकर कम दाम से लेकर महंगे ब्रांड की पिचकारी और गुलाल लाये गए हैं. पिचकारी 50 रुपये से लेकर 100,200 और 500 तक की रेंज में लाई गई है. इसके साथ ही कई प्रकार के मुखड़ा भी होली के लिए खास तरह के लाए गए हैं.

Intro:प्रयागराज: बाहुबली और पीएम नरेंद्र मोदी संग होली में खूब उड़ेगा रंग

7000668169

प्रयागराज: रंगों का फेस्टिवल होली बस चंद दिन बाद है. इस पर्व को लेकर तैयारियां मार्केट में तेज हो गई है. शहर के हर घरों में महिलाएं चिप्स, पापड़, सेव आदि सामग्री बनाने में बिजी हैं. इसके साथ ही मार्केट मर लगी दुकानों से शाम होते ही रंगत छाने लगती है. अलग-अलग चौक चौराहे पर रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं. इस बार दुकानों में बॉलीवुड के बाहुबली, कालिया, छोटू-मोटू और पीएम नरेंद्र मोदी की पिचकारी देखने को मिल रही है. पिचकारियों की खरीदारी करने के लिए सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भीड़ जमा हो रही है.


Body:इस वर्ष इन पिचकारियों की ख़ासा डिमांड

होली फेस्टिवल को एक तरफ जहां मार्केट में रौनक देखने को मिल रही है वही दूसरी ओर बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार पिचकारियों की दुकानों में नए-नए यूनिक पिचकारी देखने को मिल रही हैं. दूकानों में पीएम नरेंद्र मोदी, बाहुबली, एंग्रीबर्ड, जंगल बुक, टाइगर, बंदर, डॉल्फिन, बंदूक, स्पाइडर टैंक, बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान, छोटू मोटू और कालिया के नाम की पिचकारी मार्किट में छाई हैं. दुकानदार मोहम्मद अफ्ताफ बताते है कि बच्चों के लिए म्यूजिकल पिचकारी और टैंक पिचकारी लाई गई हैं.


Conclusion:हर्बल रंग गुलाल बनी पहली पसंद

दुकानदार का कहना है कि इस बार होली में खास तरह के गुलाल भी लाए गए हैं. हर्बल रंग की भी डिमांड खासा देखी जा रही है. हर्बल गुलाल लगाने से किसी भी प्रकार से स्किन में कोई दिक्कत नहीं होती है.

हर रेंज में है पिचकारी

दुकानदार मोहम्मद अफ्ताफ का कहना है कि बच्चों को ध्यान में रखकर कम दाम से लेकर महंगे ब्रांड की पिचकारी और गुलाब लाये गए हैं. पिचकारी की 50 रुपये से लेकर 100,200 और 500 तक कि रेंज में पिचकारी लाई गई है. इसके साथ ही कई प्रकार के मुखड़ा भी होली के लिए खास तरह के लाए गए हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.