प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र लोकतंत्र के हत्यारों को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. बीजेपी सरकार कितनी भी ताकत क्यों न लगा ले, लेकिन समाजवादी अध्यक्ष अखिलेश यादव पीछे नहीं हटेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में इनका मुंहतोड़ जवाब देंगे.
दरअसल, जब अखिलेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय जाने का प्रयास कर रहे थे तो उन्हें अमौसी एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया. इसके बाद प्रयागराज में मौजूद छात्र नेताओं में आक्रोश फैल गया. वहां पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे. इस दौरान इन सब ने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजी और धर्मेंद्र यादव का सिर फट गया.
इसके बाद वे लगातार भाजपा विरोधी नारे लगाते रहे. सांसद धर्मेंद्र यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचे और छात्रों को संबोधित करने लगे. उन्होंने कहा कि आप सभी छात्रों से यह कहना चाहूंगा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को अब दिल्ली में भेजना है, तब जाकर हर एक गुर्गों से निपटने का काम समाजवादी सरकार करेगी. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रों का है तो छात्र के नेता अखिलेश यादव को आने से कोई नहीं रोक सकता है.
सांसद ने कहा कि युवाओं को लागतार बीजेपी सरकार ठगने का काम किया है. युवा को पीएम नरेंद्र मोदी पकौड़ी तलने की बात करते हैं. अब समय आ गया है कि हम समाजवादी बीजेपी को इस देश से हटाने का काम करेंगे. बता दें कि इस दौरान लगातार योगी-मोदी विरोधी नारे लगते रहे. समाजवादी नेता और छात्र जमकर आक्रोश व्यक्त कर रहें हैं. उन्होंने पीएम मोदी और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका.