अलीगढ़: पुलिस उत्पीड़न से परेशान युवक की आत्माहत्या के मामले में थाना देहली गेट के प्रभारी इंस्पेक्टर और दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं, जिला प्रशासन ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच बैठा दी है. युवक की आत्महत्या को लेकर परिवार वालों ने थाना देहली गेट पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि युवक की लापता पत्नी को लेकर पुलिस उसकी मां और युवक रवि को प्रताड़ित कर रही थी. वहीं, मंगलवार को थाने के सामने खैर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया गया था.
थाना देहली गेट इलाके के गोविंद नगर में रहने वाला रवि (35) कबाड़ का काम करता था. दीपावली की रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 11 महीने पहले रवि की शादी पूर्णिमा नाम की महिला से हुई थी. वहीं, शादी कराने वाली गुलाबो के घर जब पूर्णिमा 26 मई को मिलने गई तो वहीं से रवि की पत्नी गायब हो गई. इसके बाद गुलाबों ने रवि और उसकी मां के खिलाफ थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कराया था, जब पूर्णिमा, गुलाबों के घर से गायब हुई थी. रवि ने पुलिस को बताया कि गुलाबों ने पूर्णिमा को गायब किया है या दूसरी जगह शादी करा दी गई. लेकिन, पुलिस ने रवि की सुनवाई नहीं की. उल्टा रवि और उसकी मां के साथ मारपीट और अभद्रता की गई. पुलिस के व्यवहार से आहत होकर रवि ने सोमवार शाम आत्महत्या कर ली थी.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी महिला गुलाबी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, घटना में थाना देहली गेट प्रभारी दिनेश कुमार सिसोदिया और एसआई मुकेश चौधरी को लाइन हाजिर किया गया है. पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक यातायात को दी गई है. वहीं, मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी कर दिए गए हैं.
शहर के देहली गेट थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके के रहने वाले युवक पर पत्नी को गायब करने के आरोप में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. घटना के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने थाने में शव रखकर जाम लगा दिया था और थाना प्रभारी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी. इस दौरान मौके पर पहुंचीं भाजपा पूर्व मेयर शकुंतला भारती व अलीगढ़ मंडल भाजपा उपाध्यक्ष विवेक सारस्वत ने आक्रोशित लोगों को समझाया था.
भीम आर्मी पार्टी नेता धर्मेन्द्र का कहना था कि आज जो घटना हुई है उसके लिए थाना अध्यक्ष और दारोगा जिम्मेदार हैं. इन लोगों ने ऐसा प्रेशर युवा पर बनाया था, जिससे उसने यह कदम उठाया. थाना देहली गेट में उसको बुलाकर लगातार टॉर्चर कर रहे थे. इस्पेक्टर ने उसकी मां को जातिसूचक शब्द कहे थे.
यह भी पढ़ें: नवी मुंबई के फर्जी कॉल सेंटर से सीएम योगी को मारने की मिली थी धमकी
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विवेक सारस्वत का कहना था कि यह घटना बहुत दुखद है. इसको लेकर रात से सभी लोग संघर्षरत हैं कि कैसे इस पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले. उसी के तहत यह सारा धरना प्रदर्शन चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की लगातार अधिकारियों से वार्ता हुई है और सारा विषय आप लोगों का उनको समझाया गया है. उनको बताया है कि कैसे इस व्यक्ति के साथ संबंधित व्यक्ति ने प्रताड़ना दी है.