अलीगढ़: जिले के थाना खैर क्षेत्र के फतेहपुर नहर में एक महिला का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला. फारेंसिक टीम ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें :- आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर महिला ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग, मौत
नहर में मिला महिला का शव-
- शुक्रवार को सौफा चौकी क्षेत्रान्तर्गत गांव फतेहपुर के नहर में एक अज्ञात महिला का शव मिला.
- मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई गई.
- महिला की हत्या कर नहर की झाड़ियों में छुपाया गया था.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- परिजनों का पता लगाने के लिये पुलिस सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर रही है.
गले में दुपट्टा लगा हुआ है और गांठ भी लगी हुई है. इससे यह ज्ञात होता है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. लगभग 24 घण्टे पूर्व का शव प्रतीत होता है.
-मुमताज अली, फोरेंसिक टीम
महिला का शव मिला है जिसकी गला घोंट कर हत्या की गई है. अभी शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और महिला की शिनाख्त कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-मणिलाल पाटीदार, एसपी ग्रामीण