अलीगढ़: थाना बन्नादेवी क्षेत्र अंतर्गत सूतमिल चौराहा के समीप विवाहिता का घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं.
क्या है पूरा मामला
थाना बन्नादेवी क्षेत्र में सूतमील चौराहे के निकट गुरुवार को ईंट उद्योग कारोबारी गौरव गुप्ता के घर के अंदर उनकी नवविवाहिता पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. गौरव गुप्ता की शादी खुर्जा निवासी शैली गुप्ता के साथ नवंबर 2011 में हुई थी. मृतक महिला के पिता राजेश के अनुसार, गौरव गुप्ता और उसके पिता का ईंट उद्योग का कारोबार है. शादी के बाद से ही लगातार अतिरिक्त दहेज की डिमांड को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़ के जिस गांव से हिन्दू कर रहे थे पलायन, अब वहां बन रहा भव्य मंदिर
आरोप है कि 2 साल पहले उसे घर से भी निकाल दिया था. समाज के लोगों द्वारा पंचायत कर बेटी को फिर से घर में प्रवेश दिलाया गया, लेकिन आज गुरुवार की सुबह तड़के सूचना मिली कि बेटी की मौत हो गई है. मौके पर आकर देखा तो उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. वहीं, दीवारों पर भी बेटी के पिता को जान से मारने की बात लिखी हुई बताई गई है.
इसे भी पढ़ें: बेहद खास होगा वो लम्हा जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द पहली बार ट्रेन से पहुंचेंगे कानपुर
काफी हंगामे के बाद पुलिस ने बमुश्किल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि शैली गुप्ता के पति गौरव और उसके एक परिजन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अग्रिम जांच में जुटी हुई है.