अलीगढ़ : जिले में मंगलवार को थाना गोंडा के मजूपुर गांव में गोकशी का मामला सामने आया. गोकशी की घटना को लेकर गांव वालों में खासा आक्रोश नजर आया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया. मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के खिलाफ भी लोगों ने जमकर नारेबाजी की.
बाजरे के खेत में मिले अवशेष
मजूपुर गांव में बाजरे के खेत में गोवंश के अवशेष देख कर गांव वाले भड़क गये. बताया जा रहा है कि करीब 5-6 गोवंशों के अवशेष बाजरे के खेत में पाये गये. नवीपुर के समीप ही गोशाला भी है. गोकशी की घटना को लेकर ग्रामीण और बड़ी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोग एकत्रित हो गये और हंगामा करने लगे. वहीं बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा देकर गांव वालों को शांत कराया. गांव के प्रधान का कहना था कि खेत में पांच-छह गोवंशों के अवशेष मिले.
गोशाला के लिए सुरक्षा की नहीं है कोई व्यवस्था
गोंडा थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि नवीपुर की गोशाला की बाउंड्री टूटी है. सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने बताया कि गोवंश के अवशेष मिले हैं. गांव के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि गोशाला गांव से दूर है. बाजरे के खेत में अवशेष मिले हैं और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने बताया कि गोकशी की घटना हुई है. गोशाला की टूटी बाउंड्री सही करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - गोकशी करते 4 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजे गए जेल