अलीगढ़: होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. अलीगढ़ पुलिस का कहना है कि होली पर्व को लेकर अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि) व्हाट्सप्प, फेसबुक व इंस्टाग्राम समेत किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालेगा या फॉरवर्ड (forward) करेगा तो उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा. NSA तक की कार्रवाई भी की जा सकती है.
ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है कि ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करें और इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें. Facebook, WhatsApp, Instagram पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री जैसे लेख, फोटो, वीडियो आदि की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उत्सुक्तापूर्वक या किसी अन्य को जानकारी देने के लिए कुछ आपत्तिजनक फॉरवर्ड न करें.
वहीं एसएसपी कला निधि नैथानी के निर्देशन में होली त्योहार के दृष्टिगत पैदल गश्त कर होलिका दहन स्थलों का सोमवार को निरीक्षण किया गया. शहर में ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. होलिका दहन कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता कर शांति प्रिय तरीके से होली जलाने एवं किसी भी गैर परंपरागत जगह पर कोई होलिका न रखने के लिए निर्देशित किया किया गया है.
जनपद के थानों को अतिरिक्त कार्यालय, पुलिस लाइंस से 400 पुलिसकर्मी,04 कम्पनी पीएसी ,02 कम्पनी RAF आवंटित की गई है. पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरण व रूफ टॉप डियूटी में लगे पुलिसकर्मी टीयर गैस, दूरबीन, हैण्ड सेट इत्यादि से मुस्तैद रहेंगे. एसएसपी कलानिधि नैथानी महोदय ने बताया कि होली त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था डयूटी हेतु थानों को अतिरिक्त पुलिस बल आवंटित किया गया है. जिसमें 50 निरीक्षक, 350 उपनिरीक्षक , 350 मुख्य आरक्षी, 2000 आरक्षी, 300 महिला आरक्षी, 4 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी आरएएफ 15 QRT रिजर्व , 150 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पिकेट रहेगी. सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.