लखनऊ: बीते दिनों मुंबई से गिरफ्तार हुए शाहनवाज और रिजवान की पूछताछ के आधार पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में बैठ भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहे लोगों की गिरफ्तारी का दौर जारी है. 3 नवंबर को अलीगढ़ से अब्दुल्लाह अर्सलान और माज बिन तारिक की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ से एएमयू के पूर्व छात्र को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी उत्तर प्रदेश में केमिकल ब्लास्ट ( ISIS planning chemical attack in UP) करने की तैयारी कर रहा था. यूपी एटीएस की टीम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ले आई है.
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, बीती 3 नवम्बर को गिरफ्तार किए गए अब्दुल्लाह अर्सलान और माज बिन तारिक से पूछताछ की गई थी. पूछताछ में सामने आया था कि, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में कई ऐसे छात्र और स्टाफ के लोग हैं, जो आईएसआईएस विचारधारा फॉलो कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में बड़े हमले की प्लानिंग कर रहे है. दोनों आरोपियों ने एएमयू से पीएचडी कर चुके वजीहुद्दीन (Former AMU student Wajihuddin arrested) का नाम उगला, जो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला था.
बुधवार को यूपी एटीएस की एक टीम छत्तीसगढ़ गई थी. वहां आरोपी वजीहुद्दीन को भिलाई से गिरफ्तार किया गया. वह एसबीआई कालोनी के मकान नंबर 127/ 8 में गुपचुप तरीके से रह रहा था. स्पेशल डीजी ने बताया कि, संदिग्ध वजीहुद्दीन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कई छात्रों को आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़ चुका था. इतना ही नहीं वह उत्तर प्रदेश में केमिकल ब्लास्ट करने की प्लानिंग (ISIS planning to attack in UP) कर रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी एटीएस लखनऊ लाई है. (UP Crime News)
ये भी पढ़ें- लखनऊ में 70 वर्षीय बुजुर्ग की करतूत सुन कर हर शख्स हो रहा शर्मसार, जानिए ऐसा क्या किया
ये भी पढ़ें- 8 साल की मोहब्बत में शबाना बनी पूजा, इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू रीति रिवाज से की शादी