ETV Bharat / state

अलीगढ़ की ताला फैक्ट्री में आग से झुलसे दो युवक, एक की मौत

अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) के अंतर्गत ब्राइट के कारखानों में ज्वलनशील पदार्थ से तालों की धुलाई पर दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. एक युवक की मौत हो गई.

etv bharat
अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी में ताला फैक्ट्री में आग से एक युवक की मौत हो गई
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 8:51 PM IST

अलीगढ़ः जनपद के थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) के अंतर्गत सैफी कॉलोनी में दो युवक ब्राइट के कारखानों में ज्वलनशील पदार्थ से तालों की धुलाई कर रहे थे. धुलाई करते समय अचानक ज्वलनशील पदार्थ ने आग पकड़ ली. आग की चपेट में दोनों युवक आ गए. एक युवक 100% जल गया, जबकि एक युवक लगभग 60% जल गया. लोगों की मदद से घायल युवकों को जेएन मेडिकल कॉलेज (JN Medical College ) ले जाया गया. सूचना पर फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों का हालचाल जाना.


बता दें कि ब्राइट के कारखाने में गरम मिट्टी का तेल प्लास्टिक की केन में डालने के बाद केन ने आग पकड़ ली. कुछ ही देर बाद केन फटने के कारण आग चारों तरफ फैल गई. इस हादसे में दो कारीगर आग की चपेट में आ गए. उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- शीरा बनाते समय टैंक में गिरने से मालिक और मजदूर की मौत

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक तनवीर के चाचा अनवार ने बताया कि मृतक और घायल नदीम दोनों सेफी कॉलोनी में ताले की फैक्ट्री में काम करते हैं. कारीगर द्वारा गरम मिट्टी के तेल को प्लास्टिक की केन में डाल दिया था. इसके बाद केन में गैस बनने के बाद आग पकड़ ली. इससे कुछ ही देर बाद केन धमाके के साथ फट गया और आग चारों ओर फैल गई. आग बुझाने का प्रयास करते हुए दो युवक आग की चपेट में आ गए. इसमें तनवीर नाम के युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे घायल नदीम का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.


यह भी पढ़ें-बुलंदशहर: सेल्फी लेने के बाद दो छात्राओं ने गंगनहर में लगाई छलांग

अलीगढ़ः जनपद के थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) के अंतर्गत सैफी कॉलोनी में दो युवक ब्राइट के कारखानों में ज्वलनशील पदार्थ से तालों की धुलाई कर रहे थे. धुलाई करते समय अचानक ज्वलनशील पदार्थ ने आग पकड़ ली. आग की चपेट में दोनों युवक आ गए. एक युवक 100% जल गया, जबकि एक युवक लगभग 60% जल गया. लोगों की मदद से घायल युवकों को जेएन मेडिकल कॉलेज (JN Medical College ) ले जाया गया. सूचना पर फैक्ट्री मालिक ने मजदूरों का हालचाल जाना.


बता दें कि ब्राइट के कारखाने में गरम मिट्टी का तेल प्लास्टिक की केन में डालने के बाद केन ने आग पकड़ ली. कुछ ही देर बाद केन फटने के कारण आग चारों तरफ फैल गई. इस हादसे में दो कारीगर आग की चपेट में आ गए. उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- शीरा बनाते समय टैंक में गिरने से मालिक और मजदूर की मौत

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक तनवीर के चाचा अनवार ने बताया कि मृतक और घायल नदीम दोनों सेफी कॉलोनी में ताले की फैक्ट्री में काम करते हैं. कारीगर द्वारा गरम मिट्टी के तेल को प्लास्टिक की केन में डाल दिया था. इसके बाद केन में गैस बनने के बाद आग पकड़ ली. इससे कुछ ही देर बाद केन धमाके के साथ फट गया और आग चारों ओर फैल गई. आग बुझाने का प्रयास करते हुए दो युवक आग की चपेट में आ गए. इसमें तनवीर नाम के युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरे घायल नदीम का जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.


यह भी पढ़ें-बुलंदशहर: सेल्फी लेने के बाद दो छात्राओं ने गंगनहर में लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.