अलीगढ़: जिले की क्वार्सी पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र के बालू मंडी से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक भरा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद हुआ है. ये लोग ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर महंगे दाम में बेचते थे.
मुखबिर से मिली थी सूचना
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन प्रभावी अभियान चला रहा है. शनिवार को क्वार्सी थाना प्रभारी छोटे लाल और ड्रग इंस्पेक्टर हेमेन्द्र चौधरी को मुखबिर से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना मिली. पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने सिविल लाइन क्षेत्र के बालू मंडी के पास घेराबंदी की और दो आरोपियों को दबोच लिया. इनकी पहचान तलहा और मोहम्मद सालिम के रूप में हुई है. दोनों आरोपी सर सैय्यद नगर के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी, बेटा गिरफ्तार पिता फरार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर महंगे दाम पर बेचते थे. आरोपियों पर महामारी एक्ट व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना में इस्तेमाल किए गए कार को भी सीज किया गया है. आरोपियों के पास से 4,050 रुपये नगदी बरामद किए गए.