अलीगढ़: जिले के थाना अकराबाद इलाके के सीहोर बंबा के निकट ट्रक के पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि साथ बैठे दूसरे ड्राइवर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- ट्रक कोलकाता से लोहे का एंगल लेकर बुलंदशहर जा रहा था.
- ट्रक में राघवेंद्र और विमलेश नाम के दो ड्राइवर सवार थे.
- राघवेंद्र ट्रक चला रहा था, उसकी अचानक आंख लग गई.
- तभी तेज गति से चल रहा ट्रक रोड से उतरकर गड्ढे में जा पलटा.
- राघवेंद्र औरैया का निवासी था, जबकि विमलेश इटावा का रहने वाला है.
- पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले आई, जहां पर घायल विमलेश का इलाज चल रहा है.
- पुलिस ने राघवेंद्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजन को सूचित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: हाइवे पर रेस कर रहे दो ट्रकों की भिड़ंत, क्लीनर की मौत