ETV Bharat / state

महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव, इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप - bjp workers gheraoed police station

अलीगढ़ में महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाने का घेराव कर हंगामा किया. भाजपा के कार्यकर्ता एक महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान है.

etv bharat
भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का किया घेराव
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 10:33 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 10:51 PM IST

अलीगढ़: जिले में महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाने का घेराव कर हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थाना बन्नादेवी प्रभारी महिला हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर फर्जी मुकदमें और जमीन कब्जा करा रहे हैं. मामला थाना बन्नादेवी के सारसौल स्थित विद्या नगर इलाके का है. यहां रहने वाली हिस्ट्रीशीटर ममता चौहान से लोग परेशान हैं. जो लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा और पुलिस से मिलकर फर्जी मुकदमे लगवा रही हैं. ममता चौहान पर खुद 30 मुकदमें दर्ज हैं. हालांकि थाने का घेराव पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

इसे भी पढ़ेंः ससुराल जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिली तो पुलिस जीप लेकर फरार हुआ युवक, जानें फिर क्या हुआ?

थाना बन्नादेवी का घेराव कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता एक महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान हैं. महिला हिस्ट्रीशीटर ममता चौहान पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, वह 4 साल इलाके में किसी की जमीन मकान दुकान कब्जा कर लेती है तो किसी पर फर्जी मुकदमे लिखवा रही है और इसमें थाना बन्नादेवी की पुलिस भी हिस्ट्रीशीटर महिला का सहयोग देने का आरोप लगा है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना बन्नादेवी का घेराव कर प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाकर नारेबाजी की.

भाजपा कार्यकर्ताओं के थाने में हंगामें पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय मनीष शांडिल्य मौके पर पहुंच लोगों से बातचीत की. क्षेत्राधिकारी ने उक्त महिला के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए और थाने से वापस लौटे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अलीगढ़: जिले में महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को थाने का घेराव कर हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थाना बन्नादेवी प्रभारी महिला हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर फर्जी मुकदमें और जमीन कब्जा करा रहे हैं. मामला थाना बन्नादेवी के सारसौल स्थित विद्या नगर इलाके का है. यहां रहने वाली हिस्ट्रीशीटर ममता चौहान से लोग परेशान हैं. जो लोगों की जमीनों पर जबरन कब्जा और पुलिस से मिलकर फर्जी मुकदमे लगवा रही हैं. ममता चौहान पर खुद 30 मुकदमें दर्ज हैं. हालांकि थाने का घेराव पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.

इसे भी पढ़ेंः ससुराल जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिली तो पुलिस जीप लेकर फरार हुआ युवक, जानें फिर क्या हुआ?

थाना बन्नादेवी का घेराव कर रहे भाजपा के कार्यकर्ता एक महिला हिस्ट्रीशीटर से परेशान हैं. महिला हिस्ट्रीशीटर ममता चौहान पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, वह 4 साल इलाके में किसी की जमीन मकान दुकान कब्जा कर लेती है तो किसी पर फर्जी मुकदमे लिखवा रही है और इसमें थाना बन्नादेवी की पुलिस भी हिस्ट्रीशीटर महिला का सहयोग देने का आरोप लगा है. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना बन्नादेवी का घेराव कर प्रभारी इंस्पेक्टर रामकुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाकर नारेबाजी की.

भाजपा कार्यकर्ताओं के थाने में हंगामें पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय मनीष शांडिल्य मौके पर पहुंच लोगों से बातचीत की. क्षेत्राधिकारी ने उक्त महिला के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए और थाने से वापस लौटे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 13, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.