ETV Bharat / state

अलीगढ़: दुकानों के शटर काटकर लाखों की हुई चोरी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इगलास क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात 6 से ज्यादा दुकानों का शटर काटकर चोरी की. शतिर बदमाशों ने नगदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया.

अलीगढ़ में शटर काटकर दुकानों में हुई चोरी
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:03 AM IST

अलीगढ़: मामला इगलास क्षेत्र में वेसवां कस्बा के मेन चौराहे का है, जहां बीती रात बदमाशों ने देर रात 6 से ज्यादा दुकानों का शटर काटकर लाखों का सामान चोरी करके फरार हो गए.

अलीगढ़ में शटर काटकर दुकानों में हुई चोरी
पीड़ित दुकानदार विष्णु गोयल ने बताया वेसवां मार्केट में रात को 6 दुकानदारों की दुकानों के शटर कटे है. पीड़ित के अनुसार रोज की दुकानदारी के जो पैसे थे उसे चोर उड़ा ले गए हैं. सभी लोग का कहना है कि वो थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करेंगे और आगे की कार्रवाई के बारे में सोचेंगे.

कस्बा बेसवा में मंगलवार की रात को बदमाशों ने चार-पांच दुकानों के शटर तोड़कर के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पास परचून की दो दुकानों में चोरी हुई है. एक हलवाई की दुकान में और एक मेडिकल की दुकान में चोरी हुई है. लगभग एक लाख की नगदी चोरी की गई है. चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन तक पहुंच जाएंगे और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व्यापारियों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

परशुराम, सीओ

अलीगढ़: मामला इगलास क्षेत्र में वेसवां कस्बा के मेन चौराहे का है, जहां बीती रात बदमाशों ने देर रात 6 से ज्यादा दुकानों का शटर काटकर लाखों का सामान चोरी करके फरार हो गए.

अलीगढ़ में शटर काटकर दुकानों में हुई चोरी
पीड़ित दुकानदार विष्णु गोयल ने बताया वेसवां मार्केट में रात को 6 दुकानदारों की दुकानों के शटर कटे है. पीड़ित के अनुसार रोज की दुकानदारी के जो पैसे थे उसे चोर उड़ा ले गए हैं. सभी लोग का कहना है कि वो थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करेंगे और आगे की कार्रवाई के बारे में सोचेंगे.

कस्बा बेसवा में मंगलवार की रात को बदमाशों ने चार-पांच दुकानों के शटर तोड़कर के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पास परचून की दो दुकानों में चोरी हुई है. एक हलवाई की दुकान में और एक मेडिकल की दुकान में चोरी हुई है. लगभग एक लाख की नगदी चोरी की गई है. चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन तक पहुंच जाएंगे और उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व्यापारियों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

परशुराम, सीओ

Intro:अलीगढ़: अलीगढ़ मे एक ही रात में आधा दर्जन दुकानों में हुई चोरी से मचा हड़कंप. बदमाशों ने सभी दुकानों का शटर काट काट कर घटना को दिया अंजाम. नगदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी. व्यापारियों में आक्रोश. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी. थाना इगलास क्षेत्र के वेंसवां कस्बे के मेन चौराहे की है घटना.Body:दरअसल घटना बीती रात्रि वेसवां कस्बा के मेन चौराहे की है. जहां पर रात में चोरों ने शटर काटकर लाखों रुपए का माल पार कर हाथ साफ कर लिया. जिसमें 6 व्यापारियों की दुकानों का शटर तोड़कर के नगदी समेत लाखों रुपए का सामान लेकर चोर फरार हो गए.
वहीं दूसरी ओर चोरों ने एक ही रात में 6 दुकानों के शटर तोड़कर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठा दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि, क्या इलाका पुलिस चोरों पर कोई अंकुश लगा पाएगी या नहीं. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

पीड़ित दुकानदार विष्णु गोयल ने बताया वेसवां मार्केट में रात को छः दुकानदारों की दुकानों के शटर कटे है. इसमें नुकसान जो भी हुआ है लगभग बहुत मोटा नुकसान हुआ है. दुकान की जितनी दुकानदारी, खेरिज पैसे थे, रुपए थे वह सब चोर निकाल कर ले गए हैं. जैसे ही पुलिस को मालूम पड़ा पुलिस आई है. पुलिस ने भागदौड़ भी की है. लेकिन सब लोग जाकर f.i.r. करेंगे जो भी कार्यवाही होगी देखा जाएगा.Conclusion:सीओ इगलास परशुराम ने बताया कस्बा बेसवा में आज रात को चार-पांच दुकानों के शटर तोड़कर के चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें परचून की दो दुकानों में चोरी हुई है. एक हलवाई की दुकान में और एक मेडिकल की दुकान. लगभग एक लाख की नगदी वहां से चोरी की गई है. उसमें वहां पर मौके पर जाकर देखा गया है तो उसमें शटरो को तोड़ा गया हैं. उसके लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उन तक पहुंच जाएंगे और उनको गिरफ्तार करेंगे. उनकी तहरीर भी आ गई है तहरीर के मुताबिक अभियोग पंजीकृत करने के लिए इस्पेक्टर को बता दिया गया है.

बाईट- विष्णु गोयल, पीड़ित दुकानदार
बाईट- परशुराम, सीओ- इगलास

ललित कुमार, अलीगढ़
Up10052
9359724617

"खबर रैप से भेजी हैं!"
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.