अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 23 अक्टूबर को छठवीं और 27 अक्टूबर को नौवीं की होने वाली प्रवेश परीक्षा को रद कर दिया है. छोटे बच्चों को देखते हुए एएमयू इंतजामिया ने कोरोना के चलते यह निर्णय लिया है. एएमयू में अभी तक किसी भी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं कराई गई है. अक्टूबर से परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के चलते ये प्रवेश परीक्षा भी टालनी पड़ रही है.
यह प्रवेश परीक्षाएं अब कब होंगी, इस पर भी अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. एएमयू परीक्षा कंट्रोलर की तरफ से पत्र जारी कर यह बताया गया है. कक्षा 8 की प्रवेश परीक्षा 23 अक्टूबर को होनी थी और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा 27 अक्टूबर को कराई जानी थी, लेकिन अब इन प्रवेश परीक्षाओं को एएमयू प्रशासन की तरफ से टाल दिया गया है.
कोविड-19 महामारी के प्रभाव के चलते यह निर्णय लिया गया है. विद्यालय प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि आठवीं और नौवीं के विद्यार्थी कम उम्र के हैं. हालांकि परीक्षा कंट्रोलर की तरफ से प्रवेश परीक्षा कराए जाने की अभी कोई नई डेट नहीं जारी की गई है. वहीं एएमयू के कई विभागों में भी कोरोना का असर देखा गया है, जिसके चलते डिपार्टमेंट को बंद करना पड़ा. वहीं अब कोविड-19 महामारी का असर एएमयू के प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है.