ETV Bharat / state

अलीगढ़: पूजा-पाठ को लेकर दो पक्षों में मारपीट-पथराव, आरोपी हिरासत में - अलीगढ़ न्यूज टुडे

etv bharat
पूजा-पाठ को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Apr 20, 2022, 1:13 PM IST

11:14 April 20

पूजा-पाठ को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद

पीड़ित दिनेश

अलीगढ़: अलीगढ़ में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के दौरान पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है सुबह घर के बाहर चबूतरे पर एक युवक हनुमान चालीसा पढ़ रहा था. इसे रोकने को लेकर पड़ोस का दूसरा पक्ष उग्र हो गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह दो पड़ोसियों के बीच का झगड़ा था. इसमें एक पक्ष का युवक घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना थाना सासनी गेट इलाके के सराए कालेखां की है.

बताया जा रहा है कि सराय काले खां के रहने वाले दिनेश कुमार घर के बाहर चबूतरे पर नित्यक्रिया कर रहे थे. वहीं, पड़ोस के रहने वाले आबिद अपने दो-तीन लोगों के साथ आया और दिनेश कुमार को जातिसूचक शब्दों के साथ अपशब्द कहकर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, उसने दिनेश को जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि आबिद और उसके साथियों ने उसे जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर से प्रहार किया. इस दौरान उसके सिर और आंख के पास गंभीर चोट आईं हैं.

यह भी पढ़ें: गोंडा: बीजेपी के साथ रिश्ते कट्टरपंथियों को नापसंद, मुस्लिम नेता को नमाज़ न पढ़ने की धमकी, मारपीट, गालीगलौज

उधर, घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के सदस्य थाना सासनी गेट पर पहुंचे और मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

11:14 April 20

पूजा-पाठ को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद

पीड़ित दिनेश

अलीगढ़: अलीगढ़ में दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद के दौरान पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है सुबह घर के बाहर चबूतरे पर एक युवक हनुमान चालीसा पढ़ रहा था. इसे रोकने को लेकर पड़ोस का दूसरा पक्ष उग्र हो गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि यह दो पड़ोसियों के बीच का झगड़ा था. इसमें एक पक्ष का युवक घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरे पक्ष के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना थाना सासनी गेट इलाके के सराए कालेखां की है.

बताया जा रहा है कि सराय काले खां के रहने वाले दिनेश कुमार घर के बाहर चबूतरे पर नित्यक्रिया कर रहे थे. वहीं, पड़ोस के रहने वाले आबिद अपने दो-तीन लोगों के साथ आया और दिनेश कुमार को जातिसूचक शब्दों के साथ अपशब्द कहकर मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं, उसने दिनेश को जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि आबिद और उसके साथियों ने उसे जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर से प्रहार किया. इस दौरान उसके सिर और आंख के पास गंभीर चोट आईं हैं.

यह भी पढ़ें: गोंडा: बीजेपी के साथ रिश्ते कट्टरपंथियों को नापसंद, मुस्लिम नेता को नमाज़ न पढ़ने की धमकी, मारपीट, गालीगलौज

उधर, घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन के सदस्य थाना सासनी गेट पर पहुंचे और मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

Last Updated : Apr 20, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.