अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहा है. कई जगह यह प्रदर्शन हिंसक भी हो गया. ऐसे में प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है. अलीगढ़ के एसपी क्राइम ने पुलिस विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई. बैठक में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए उनसे सुझाव मांगे गए. साथ ही उनसे लोगों को शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई.
रिटायर्ड कर्मचारियों से मांगे सुझाव
- शहर में नागरिकता संसोधन कानून के विरोध से तनावपूर्ण माहौल है.
- ऐसे में एसपी क्राइम डॉ. अरविंद कुमार ने शहरी क्षेत्र में रहने वाले पुलिस के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक बुलाई.
- एसएसपी कार्यालय में हुई बैठक में एसपी ने शहर में अमन कायम रखने के लिए सहयोग मांगा.
- उन्होंने कहा कि पुलिस, जनता के बीच जाकर CAA के बारे में लोगों को जागरूक करे.
- पुलिस प्रशासन ने विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भी सहयोग लेने का निर्णय लिया है.
एसपी क्राइम जनपद अलीगढ़ ने पेंशनर एसोसिएशन की मीटिंग आयोजित की थी. कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हम सभी से सुझाव और सहयोग मांगा है. हम सभी ने अपने सुझाव दिए. हमने निर्णय लिया है कि लोगों को CAA के बारे में जागरूक करेंगे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे.
-वार्ष्णेय, रिटायर्ड डिप्टी एसपी
रिटायर्ड कर्मचारियों से मीटिंग की गई थी. उनसे कहा गया कि आप लोग यहीं के रहने वाले हैं. अगर आपके मोहल्ले में कोई घटना होती है तो उसके बारे में हमें अवगत कराएं. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करें.
- डॉ. अरविंद कुमार, एसपी क्राइम
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ के CJM कोर्ट में सोनिया-प्रियंका और ओवैसी के खिलाफ शिकायत दर्ज, 24 जनवरी को होगी सुनवाई