अलीगढ़: प्रदेश सरकार द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने की. इस दौरान किसानों के ट्रैक्टर समेत अन्य उपकरण लकी ड्रॉ में निकले. कार्यक्रम में छह किसानों को ट्रैक्टर और 111 किसानों को अन्य उपकरण ड्रॉ में निकाले.
किसानों की आर्थिक स्थिति में हो सुधार
लकी ड्रा आयोजन में छह तिमाही एवं तीन छमाही के बम्पर ड्रा निकाले गए. कमिश्नर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो. इसके लिए विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी व प्रेरणादायी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना इनमें से एक है. उन्होंने किसानों को सैल्यूट करते हुए कहा कि किसान अन्नदाता हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति का पेट भरता है. सरकार की मंशा के अनुरूप हरदम प्रयास रहता है कि किसानों को कोई असुविधा न हो. यदि किसानों को कोई समस्या है तो कमिश्नरी कार्यालय के दरवाजे सदैव खुले हैं.
बिक्री करने पर मिला कूपन
उप निदेशक मण्डी एनके मलिक ने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना मण्डी आवक किसान उपहार योजना है. इस योजना के अन्तर्गत किसान उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए कृषकों को 5000 मूल्य की उपज बिक्री पर ईनामी कूपन दिए जाते हैं. जिसका त्रैमासिक व छमाही ड्रा निकालकर उपहार दिए जाते हैं.
किसानों की सहभागिता के लिए शुरू की योजना
अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जायसवाल ने योजना के उद्देश्य के बारे में बताया कि कृषि विपणन कार्य में कृषक उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाने, उपज को मण्डियों में आकर बेचने के लिए प्रेरित करना है. ड्रॉ द्वारा निकाले गए कूपन में राउण्ड दो स्ट्रा बेलर, तीन रिपर, तीस सोलर पावर पैक्स संयत्र, 18 पावर स्पेयर, छह चोपर, 18 मिक्सर ग्राइंडर, 18 हैप्पी सीडर, छह पम्पिंग सैट, छह रोटावेटर कुल 111 इनाम निकाले गये.
इन विजेताओं को मिले ट्रैक्टर
मंडी समिति हाथरस के उमेश चन्द्र शर्मा चन्द्र, एटा मंडी समिति के रामेश्वर दयाल पुत्र, अतरौली मंडी समिति के कृष्णमोहन, हाथरस मंडी समिति के चन्द्रपाल शर्मा, अलीगंज मंडी समिति के डोरी लाल को लकी ड्रॉ में ट्रैक्टर का ईनाम मिला.