ETV Bharat / state

व्यापारी को लूटने के बाद बोले डकैत, -हमारे धर्म में किसी को नहीं छोड़ते जिंदा - up latest news

पुलिस प्रशासन भले ही बदमाशों पर नकेल लगाने के लिए लगातार मुहिम चला रही हो फिर भी इनके हौंसले कम होने के नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला अलीगढ़ जिले के थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के याकूतपुर के पास का है, जहां तड़के मटर व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई.

अपराधियों के हौसले बुलंद
अपराधियों के हौसले बुलंद
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:44 PM IST

अलीगढ़: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लूट जैसी वारदात थम नहीं रही हैं. दिल्ली से मटर बेच कर आ रहे व्यापरी को ऑटो चालक ने षड्यंत्र के तहत लूट लिया. और गला घोंट कर तालाब में फेंक दिया, लेकिन व्यापारी की जान किसी तरह बच गई. बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा और गरुवार को थाना महुआखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई है.



मामला थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के याकूतपुर के पास का है, जहां तड़के मटर व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई. दरअसल, कौडियागंज के रहने वाले राजीव मटर का व्यापार करते हैं और दिल्ली से देर रात लगभग 1:30 बजे अलीगढ़ बस स्टैंड ओर आये थे. कोई भी वाहन न मिलने के कारण वह वहीं रुक गये. कुछ समय बाद एक ऑटो चालक आया और गंगीरी जाने की बात कहकर उन्हें कोडियागंज छोड़ने के लिए बैठा लिया. ऑटो में पहले से ही दो लोग और बैठे हुए थे. जैसे ही ऑटो शहर के बाहर पहुंचा तो पीछे बैठे युवकों ने व्यापारी की बेल्ट से गला दबा दिया और उसके पास से रुपये, मोबाइल लूट कर उसे मृत जानकर थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के पास पानी से भरे गड्डे में फेंक कर चले गए.

अपराधियों के हौसले बुलंद

वहीं, पीड़ित व्यापारी को जब होश आया तो किसी स्थानीय व्यक्ति से मदद लेकर परिजनों को फोन कर सूचना दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.

कौडियागंज के रहने वाले पीड़ित राजीव वार्ष्णेय ने बताया कि वह दिल्ली से मटर तुलवा कर गांधीपार्क बस स्टैंड पर उतरे थे. वाहन न मिलने पर थोड़ी देर रुक गए. उन्होंने बताया कि तड़के एक ऑटो वाला उनके पास आया और आते ही बोला कि कोडियागंज छोड़ दूंगा. दो सवारी पहले से आटो में बैठी हुई थी. जब धनीपुर मंडी क्रॉस हुआ तो मेरे गले में बेल्ट डाल दी और रुपये लूट लिये. मैने उनसे छोड़ने की मिन्नते की लेकनि वह बोले की नहीं जान से ही मरेंगे. हमारे धर्म मे जिंदा नहीं छोड़ते और मुझे मरा हुआ जान कर पानी से भरे गड्डे में फेंक दिया.

राजीव ने बताया कि 18 हजार रुपये, मोबाइल, पावर बैंक, चार्जर सब लूट कर ले गए. सुबह ठंड लगने पर होश आया. फिर पुलिस को फोन कर मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में महुआखेड़ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


अलीगढ़: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लूट जैसी वारदात थम नहीं रही हैं. दिल्ली से मटर बेच कर आ रहे व्यापरी को ऑटो चालक ने षड्यंत्र के तहत लूट लिया. और गला घोंट कर तालाब में फेंक दिया, लेकिन व्यापारी की जान किसी तरह बच गई. बड़ी मुश्किल से घर पहुंचा और गरुवार को थाना महुआखेड़ा में शिकायत दर्ज कराई है.



मामला थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के याकूतपुर के पास का है, जहां तड़के मटर व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई. दरअसल, कौडियागंज के रहने वाले राजीव मटर का व्यापार करते हैं और दिल्ली से देर रात लगभग 1:30 बजे अलीगढ़ बस स्टैंड ओर आये थे. कोई भी वाहन न मिलने के कारण वह वहीं रुक गये. कुछ समय बाद एक ऑटो चालक आया और गंगीरी जाने की बात कहकर उन्हें कोडियागंज छोड़ने के लिए बैठा लिया. ऑटो में पहले से ही दो लोग और बैठे हुए थे. जैसे ही ऑटो शहर के बाहर पहुंचा तो पीछे बैठे युवकों ने व्यापारी की बेल्ट से गला दबा दिया और उसके पास से रुपये, मोबाइल लूट कर उसे मृत जानकर थाना महुआखेड़ा क्षेत्र के पास पानी से भरे गड्डे में फेंक कर चले गए.

अपराधियों के हौसले बुलंद

वहीं, पीड़ित व्यापारी को जब होश आया तो किसी स्थानीय व्यक्ति से मदद लेकर परिजनों को फोन कर सूचना दी. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है.

कौडियागंज के रहने वाले पीड़ित राजीव वार्ष्णेय ने बताया कि वह दिल्ली से मटर तुलवा कर गांधीपार्क बस स्टैंड पर उतरे थे. वाहन न मिलने पर थोड़ी देर रुक गए. उन्होंने बताया कि तड़के एक ऑटो वाला उनके पास आया और आते ही बोला कि कोडियागंज छोड़ दूंगा. दो सवारी पहले से आटो में बैठी हुई थी. जब धनीपुर मंडी क्रॉस हुआ तो मेरे गले में बेल्ट डाल दी और रुपये लूट लिये. मैने उनसे छोड़ने की मिन्नते की लेकनि वह बोले की नहीं जान से ही मरेंगे. हमारे धर्म मे जिंदा नहीं छोड़ते और मुझे मरा हुआ जान कर पानी से भरे गड्डे में फेंक दिया.

राजीव ने बताया कि 18 हजार रुपये, मोबाइल, पावर बैंक, चार्जर सब लूट कर ले गए. सुबह ठंड लगने पर होश आया. फिर पुलिस को फोन कर मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में महुआखेड़ थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.