ETV Bharat / state

नकली नोट देकर तीन बदमाश ठगते थे असली नोट, अलीगढ़ में पकड़े गए - Robbery exposed at public service center

अलीगढ़ के जन सेवा केंद्र (Public service center) से नोट बदलवाने के बहाने लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

etv bharat
तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:12 PM IST

अलीगढ़: जनपद में जन सेवा केंद्र (Public service center) से नोट बदलवाने के बहाने लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के दो लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त कार और अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है. बता दें कि बदमाशों ने शनिवार को थाना गभाना के दोरऊ मोड़ स्थित जन सेवा केंद्र से करीब चार लाख रुपये की लूट की थी.

जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर को दौरऊ मोड जनसेवा केन्द्र संचालक (Mode Public Service Center Director) में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत करने वाले रामअवतार कमीशन के आधार पर बदमाश छोटे रुपयों के नोटों के बदले बड़े रुपयों के नोटों की अदला बदली कर देते थे. इसी कड़ी में घटना से पूर्व भी वादी मुकदमा द्वारा कमीशन के आधार पर अभियुक्तों से छोटे रुपयों के नोटों के बदले बडे़ रुपयों के नोटों की बदली की गई थी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी का आनंद मंदिर, जिसने भोजपुरी सिनेमा को दोबारा जिंदा कर दिया

घटना के दिन आरोपी गौरव ,नासिर , हुकम सिंह बैग में कागज के नोटनुमा बंडल के ऊपर कुछ असली नोट रखकर रामअवतार के पास रुपये बदलने आये थे. बैग चेक करने के बाद बैग में रखे कागज के नोटनुमा बंडल को देखकर पीड़ित और अभियुक्तों में विवाद हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने रामअवतार का रुपयों वाला बैग छीन लिया था.

यह भी पढ़ें- कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया गौरव, नासिर, हुकुम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो लाख रुपये, एक मारुति कार और देसी तमंचा के साथ ही एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. बदमाश जन सेवा केंद्र के संचालक से नोट बदलवाने के बहाने कैश लूट ले गए थे. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

अलीगढ़: जनपद में जन सेवा केंद्र (Public service center) से नोट बदलवाने के बहाने लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही तीनों बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के दो लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त कार और अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है. बता दें कि बदमाशों ने शनिवार को थाना गभाना के दोरऊ मोड़ स्थित जन सेवा केंद्र से करीब चार लाख रुपये की लूट की थी.

जानकारी के मुताबिक, 24 सितंबर को दौरऊ मोड जनसेवा केन्द्र संचालक (Mode Public Service Center Director) में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. शिकायत करने वाले रामअवतार कमीशन के आधार पर बदमाश छोटे रुपयों के नोटों के बदले बड़े रुपयों के नोटों की अदला बदली कर देते थे. इसी कड़ी में घटना से पूर्व भी वादी मुकदमा द्वारा कमीशन के आधार पर अभियुक्तों से छोटे रुपयों के नोटों के बदले बडे़ रुपयों के नोटों की बदली की गई थी.

यह भी पढ़ें- वाराणसी का आनंद मंदिर, जिसने भोजपुरी सिनेमा को दोबारा जिंदा कर दिया

घटना के दिन आरोपी गौरव ,नासिर , हुकम सिंह बैग में कागज के नोटनुमा बंडल के ऊपर कुछ असली नोट रखकर रामअवतार के पास रुपये बदलने आये थे. बैग चेक करने के बाद बैग में रखे कागज के नोटनुमा बंडल को देखकर पीड़ित और अभियुक्तों में विवाद हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने रामअवतार का रुपयों वाला बैग छीन लिया था.

यह भी पढ़ें- कौन है भाजपा में घर का भेदी विधायक, जो वीडियो कर रहा है वायरल

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया गौरव, नासिर, हुकुम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो लाख रुपये, एक मारुति कार और देसी तमंचा के साथ ही एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. बदमाश जन सेवा केंद्र के संचालक से नोट बदलवाने के बहाने कैश लूट ले गए थे. इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.