अलीगढ़: 23 दिसंबर को इगलास विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जनसभा होगी. इसका प्रचार करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में विवादित नारे लिखे हुए नजर आ रहे हैं.
पोस्टर में लिखा गया है कि अखिलेश और जयंत प्रदेश को संभालेंगे और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद योगी महंत चिलम फूंकेंगे. यह पोस्टर युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव राजा भैया के नाम के लगाए गए हैं. अलीगढ़ में जगह-जगह ये पोस्टर लगे हुए हैं.
इस पोस्टर के बारे में पूछने पर युवा रालोद प्रदेश महासचिव राजा भैया ने कहा कि इस नारे का मतलब है कि प्रदेश में सबसे बड़ी जरूरत नागरिकों की सुरक्षा, रोटी, कपड़ा और मकान की है. शिक्षा और विकास की है. प्रदेश में ऐसे लोग विराजमान हैं, जो विकास के काम को महत्व नहीं देते हैं और फालतू की बातें करते हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे लगता है कि वह नशे में हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना राजा भैया ने कहा कि वो सिर्फ ठोकने की बात करते हैं. अपने विज्ञापन में पश्चिम बंगाल की रोड और अमेरिका की फैक्ट्री को दिखाते हैं, जो दिखाता है कि नशे की हालत में हैं. ऐसे लोगों को अपने घर में बैठना चाहिए. राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी प्रदेश का विकास करेंगी.
ये भी पढ़ें- यूपी में नेताओं के पलायन से विधानसभा में बसपा बनी सबसे छोटी पार्टी
युवा रालोद प्रदेश महासचिव राजा भैया ने कहा कि जो उनका शौक है. वह घर पर बैठकर करें. सत्ता के नशे में बैठे लोग प्रदेश की प्रगति नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को कुछ बातें शोभा नहीं देतीं.
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग चिलम पी रहे हैं. नशे में सत्ता चलाई जा रही है और यह कहने में कोई हर्ज नहीं है. सत्ता के नशे के साथ ही अन्य चीजों का नशा भी इसमें शामिल है. 2022 में हमारा नशा विकास होगा. हमारा नशा प्रदेश की प्रगति के लिए होगा. देश को विश्व गुरु बनाने का नशा होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप