ETV Bharat / state

अलीगढ़: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मंडलीय समीक्षा, खामियां सुधारने के निर्देश - review meeting of pm kisan samman nidhi yojana

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को मंडलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मंडलीय समीक्षा की. दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तमाम लाभार्थियों को आधार नंबर गलत होने, मिस मैच होने की वजह से लाभ नहीं मिल पा रहा है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 11:50 PM IST

अलीगढ़: जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तमाम लाभार्थियों को आधार नंबर गलत होने, मिस मैच होने की वजह से लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को अलीगढ़ के मंडलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मंडलीय समीक्षा की. उन्होंने कोरोना संकटकाल में इस योजना को किसानों के लिए वरदान बताया. समीक्षा में उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 10 दिनों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को सुधार करते हुए मंडल के सभी किसानों को लाभान्वित किया जाए.

अलीगढ़ के मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने कोविड-19 संक्रमण काल में शारीरिक दूरी का पालन करने की दिशा में एक प्रयास किया है. उन्होंने कमिश्नरी कार्यालय में उपस्थित रहकर मण्डल के चारों जनपदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं कृषि अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अन्य अधिकारी भी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अन्य तकनीकी माध्यमों को अपनाकर कार्य करने की पद्धति में परिवर्तन लाएं. ताकि घर एवं दफ्तर से निकले बिना भी कार्य किया जा सके.

मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हित में एक अनूठी पहल है, जिसमें किसानों को छह हजार रुपये तीन किश्तों में उनके खातों में दिया जा रहा है, इससे किसानों को बीज, खाद एवं अन्य जरूरतों को मदद प्राप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. मंडलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज चारों जनपदों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 10 दिनों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों में सुधार करते हुए सभी किसानों को लाभान्वित किया जाए.

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि मण्डल भर में 10,84,974 किसानों के सापेक्ष मात्र 8,48,051 किसानों को नियमित किश्त प्राप्त हो रही है. जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अभी तक 2,36,923 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त न होना सीधे तौर पर लापरवाही है. उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाए जाए.

हाथरस जिले की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में 2,93,309 किसानों के सापेक्ष 2,28,068 किसानों को नियमित किश्त प्राप्त हो रही है. जनपद स्तर पर कार्रवाई के लिए 65,241 किसानों के डाटा में सुधार किया जाना है. उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि 30,778 लाभार्थियों का आधार नम्बर गलत है. 18,290 किसानों का नाम मिस मैच है. 16,173 किसानों का पोर्टल पर सत्यापन होना है. उन्होंने बताया कि विगत एक माह में 18,807 किसानों के डाटा में सुधार कर लाभ दिलाया गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एटा के डीएम सुखलाल भारती, एटा के एडीएम वित्त केशव कुमार, अलीगढ़ के एडीएम प्रशासन डीपी पाल, हाथरस के एडीएम वित्त जेपी सिंह, कासगंज के एडीएम अजय श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक कृषि सुखवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारियों एवं दीपक कुमार उपस्थित रहे.

अलीगढ़: जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तमाम लाभार्थियों को आधार नंबर गलत होने, मिस मैच होने की वजह से लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को अलीगढ़ के मंडलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की मंडलीय समीक्षा की. उन्होंने कोरोना संकटकाल में इस योजना को किसानों के लिए वरदान बताया. समीक्षा में उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 10 दिनों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों को सुधार करते हुए मंडल के सभी किसानों को लाभान्वित किया जाए.

अलीगढ़ के मंडलायुक्त जीएस प्रियदर्शी ने कोविड-19 संक्रमण काल में शारीरिक दूरी का पालन करने की दिशा में एक प्रयास किया है. उन्होंने कमिश्नरी कार्यालय में उपस्थित रहकर मण्डल के चारों जनपदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व एवं कृषि अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अन्य अधिकारी भी कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अन्य तकनीकी माध्यमों को अपनाकर कार्य करने की पद्धति में परिवर्तन लाएं. ताकि घर एवं दफ्तर से निकले बिना भी कार्य किया जा सके.

मंडलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भारत सरकार की किसान हित में एक अनूठी पहल है, जिसमें किसानों को छह हजार रुपये तीन किश्तों में उनके खातों में दिया जा रहा है, इससे किसानों को बीज, खाद एवं अन्य जरूरतों को मदद प्राप्त हो रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है. मंडलायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज चारों जनपदों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी 10 दिनों में विभिन्न प्रकार की त्रुटियों में सुधार करते हुए सभी किसानों को लाभान्वित किया जाए.

मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि मण्डल भर में 10,84,974 किसानों के सापेक्ष मात्र 8,48,051 किसानों को नियमित किश्त प्राप्त हो रही है. जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अभी तक 2,36,923 किसानों को योजना का लाभ प्राप्त न होना सीधे तौर पर लापरवाही है. उन्होंने सख्त लहजे में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाए जाए.

हाथरस जिले की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा में पाया गया कि जनपद में 2,93,309 किसानों के सापेक्ष 2,28,068 किसानों को नियमित किश्त प्राप्त हो रही है. जनपद स्तर पर कार्रवाई के लिए 65,241 किसानों के डाटा में सुधार किया जाना है. उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि 30,778 लाभार्थियों का आधार नम्बर गलत है. 18,290 किसानों का नाम मिस मैच है. 16,173 किसानों का पोर्टल पर सत्यापन होना है. उन्होंने बताया कि विगत एक माह में 18,807 किसानों के डाटा में सुधार कर लाभ दिलाया गया है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एटा के डीएम सुखलाल भारती, एटा के एडीएम वित्त केशव कुमार, अलीगढ़ के एडीएम प्रशासन डीपी पाल, हाथरस के एडीएम वित्त जेपी सिंह, कासगंज के एडीएम अजय श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक कृषि सुखवीर सिंह, जिला कृषि अधिकारियों एवं दीपक कुमार उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.